IBC24 News Mind Summit
रायपुर: IBC24 News Mind Summit छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए हैं।इन दो वर्षों में सरकार ने किन चुनौतियों का सामना किया, अपने चुनावी वादों को किस हद तक जमीन पर उतारा और शासन–प्रशासन के स्तर पर क्या ठोस बदलाव किए? इन्हीं अहम सवालों के जवाब तलाशने के लिए IBC24 ने ‘माइंड समिट 2025’ स्टूडियो एडिशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए।
इस सवाल के पर मंत्री चौधरी ने कहा कि बस्तर के बारे में दंतेवाड़ा के बारे में बड़ा अटैचमेंट फील होता है। मेरा दूसरा घर टाइप महसूस होता है और वहां पर मैं अपने युवा अवस्था में जो कुछ कर पाया लोगों के लिए जो कुछ कर पाया उसके लिए मुझे बड़ी आत्मिक संतुष्टि भी मिलती है। तो वहां का एजुकेशन सिटी, वहां का छू लो आसमान, नन्हे परिंदे, पोटा केबिन, लाइवलीहुड कॉलेज, दिसारी जैसे जो प्रोजेक्ट्स हैं, वो निश्चित रूप से वहां के युवाओं की जिंदगी को, सामाजिक जीवन को सकारात्मक दिशा में बदलाव लाने में अच्छे कारगर साबित हुए। सब लोग इस चीज को मानते हैं। उस समय केपीएमजी ने दुनिया के 100 बेस्ट प्रोजेक्ट की सूची में एजुकेशन सिटी दंतेवाड़ा को शामिल किया था। ये सब चीजें हुई थी।
निश्चित रूप से वहां के युवा भाई बहनों की दृष्टि से वहां के फॉरेस्ट के फॉरेस्ट के जो माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस होते हैं उनके प्रोसेसिंग की दृष्टि से वहां के टूरिज्म की दृष्टि से होम स्टे पॉलिसी जैसी चीजें हैं या वहां के ऑर्गेनिक फार्मिंग हम इस विशेष रूप से जिक्र करना चाहूंगा। सिक्किम को देश के ऑर्गेनिक स्टेट के रूप में पूरे देश में उसका नाम लिया जाता है। हमारे छत्तीसगढ़ के बस्तर का सात जिलों में से एक जिला है दंतेवाड़ा। वो भी कई जिलों से थोड़ा छोटा ही है। वहां के 70% एग्रीकल्चरल एरिया को ऑर्गेनिक सर्टिफाइड कराया गया है। वो जो केवल दंतेवाड़ा का 70% एरिया जो ऑर्गेनिक सर्टिफाइड हुआ है वो पूरे सिक्किम के एग्रीकल्चरल एरिया से ज्यादा है। तो ऑर्गेनिक फार्मिंग की हमारे बस्तर में कितनी संभावना है इसको आप सहज अनुमान लगा सकते हैं। केवल बस्तर हमारा केरल राज्य से बड़ा है। दिल्ली की तुलना में 30 गुना बड़ा है। तो वहां ऑर्गेनिक फार्मिंग की इतनी बड़ी संभावना है। उससे हमारे आदिवासी भाई भाइयों को बहनों को, किसानों को और वहां के युवाओं को एक अलग लेवल का एक बड़ा बूस्ट मिल सकता है।