IBC24 Mind Summit : ‘धर्मांतरण कराने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई’… आदिवासियों के बीच धर्मांतरण पर साय सरकार कर रही ये प्लानिंग

IBC24 Mind Summit: मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि धर्मांतरण को रोकने के लिए तो सबसे बड़ी बात यह है कि जो लोभ लालच देख के लोगों को बरगला करके, उनके माइंड पूरे चेंज करने का जो काम षड्यंत्र चलता रहा, वो षड्यंत्रकारी अब बेनकाब हो रहे हैं।

IBC24 Mind Summit : ‘धर्मांतरण कराने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई’… आदिवासियों के बीच धर्मांतरण पर साय सरकार कर रही ये प्लानिंग
Modified Date: December 13, 2025 / 11:15 pm IST
Published Date: December 13, 2025 11:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • षड्यंत्रकारी अब बेनकाब हो रहे : राम विचार नेताम
  • रामविचार नेताम ने सरकार की दो साल की उपलब्धियां बताई
  • धर्मांतरण करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई होगी

IBC24 Mind Summit: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।

इस दौरान आईबीसी24 के मंच पर आज कृषिमंत्री रामविचार नेताम ने सरकार की दो साल की उपलब्धियां बताई और कई सवालों के जवाब भी दिए।

जब मंत्री नेताम से यह पूछा गया कि प्रदेश में आदिवासी चेहरा है। मुख्यमंत्री आदिवासी हैं। आप उसी वर्ग से आते हैं। आदिवासियों के बीच में धर्मांतरण एक बहुत बड़ा विषय है। जब आप विपक्ष में थे तब आपने इस मुद्दे को उठाया। खासतौर पर बस्तर और सरगुजा ये दोनों इलाके ऐसे हैं जहां पर धर्मांतरण किया। तो ये इससे बचने के लिए आदिवासियों के उत्थान के लिए धर्मांतरण की रोकथाम के लिए क्या रोड मैप है?

 ⁠

षड्यंत्रकारी अब बेनकाब हो रहे : राम विचार नेताम

IBC24 Mind Summit इस पर जवाब देते हुए मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि धर्मांतरण को रोकने के लिए तो सबसे बड़ी बात यह है कि जो लोभ लालच देख के लोगों को बरगला करके, उनके माइंड पूरे चेंज करने का जो काम षड्यंत्र चलता रहा, वो षड्यंत्रकारी अब बेनकाब हो रहे हैं। अब उनके खिलाफ एक तो लोगों को जागरूकता आई है। लोग काफी जागरूक हुए। अब दूसरी बात कि मीडिया सोशल मीडिया का भी जमाना है। सब चीज मालूम हो जाता है कि यहां पे ये गड़बड़ी हो रही है। आज धर्म के प्रति हिंदुस्तान में जिस प्रकार से लोगों का एक जागरूकता आया है। मैं समझता हूं कि आज के समय में ऐसे धर्मांतरण करने वाले लोग जो जबरिया करते हैं, बरगला के करते हैं, लोभ लालच देके करते हैं। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई होगी।

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com