IBC24 Mind Summit Breaking: ‘हजारों लोगों को एक साथ मिलेगी नौकरी, साय सरकार कर रही खास तैयारी’ साय सरकार के दो साल पूरा होने पर मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का बड़ा ऐलान

IBC24 Mind Summit Breaking: माइंड समिट के मंच पर प्रदेश के तकनीकी, शिक्षा, कौशल, विकास एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी पहुंचे और उन्होंने IBC24 से प्रदेश में बड़े संस्थाओं की व्यवस्था, उच्च शिक्षा नीति, विभागीय भर्ती, नए संस्थानों की शुरुआत, संचालन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 04:00 PM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 04:00 PM IST

IBC24 Mind Summit Breaking || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • माइंड समिट में तकनीकी शिक्षा मंत्री शामिल
  • उच्च शिक्षा और कौशल विकास पर फोकस
  • नए संस्थानों और भर्तियों पर चर्चा

IBC24 Mind Summit Breaking: रायपुर: साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।

इसके साथ ही हम आज बात कर रहे हैं विपक्ष के तौर पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी। अलग-अलग सेशन में हम रूबरू होंगे दिग्गज मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं से और जानेंगे कैसा रहा है छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दो साल का कार्यकाल।

IBC24 Mind Summit Breaking: माइंड समिट के मंच पर प्रदेश के तकनीकी, शिक्षा, कौशल, विकास एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी पहुंचे और उन्होंने IBC24 से प्रदेश में बड़े संस्थाओं की व्यवस्था, उच्च शिक्षा नीति, विभागीय भर्ती, नए संस्थानों की शुरुआत, संचालन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

आप भी सुनें पूरी बातचीत

इन्हें भी पढ़ें:-