Fact check: लोस अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी ने मुस्लिम युवक से की शादी! जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल दावे का सच

Om Birla's daughter marrying Muslim man goes viral: लोस अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी की शादी मुस्लिम व्यक्ति से होने का फर्जी दावा सोशल मीडिया पर वायरल

Fact check: लोस अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी ने मुस्लिम युवक से की शादी! जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल दावे का सच
Modified Date: November 14, 2024 / 06:16 pm IST
Published Date: November 14, 2024 6:00 pm IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (PTI fact check) : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी और भारतीय रेलवे लेखा सेवा की अधिकारी अंजलि बिरला 12 नवंबर को व्यवसायी अनीश राजानी के साथ विवाह के बंधन में बंध गईं। इस शादी के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स सांप्रदायिक पोस्ट शेयर कर दावा कर रहे हैं कि अंजलि ने मुस्लिम व्यक्ति ‘अनीस’ से शादी की है।

Om Birla’s daughter marrying Muslim man goes viral पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी निकला। जांच में पता चला कि अंजलि बिरला की शादी बिजनेसमैन ‘अनीश राजानी’ से हुई है। वह सिंधी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर ‘रफीक अहमद’ नाम के एक यूजर ने 13 नवंबर को एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी बेटी अंजलि की शादी अनीस राजानी से की है। आखिर क्या वजह है कि जितने मुस्लिम विरोधी नेता हैं वे अपने देश में अपने दामाद अनीस और मुख्तार को चुनते है।”

 ⁠

सोशल मीडिया पर सैंकड़ों यूजर्स समान दावे के साथ इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं।

अंजलि बिरला की शादी व्यवसायी ‘अनीश राजानी’ से हुई

इस दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें एनडीटीवी राजस्थान की वेबसाइट पर 13 नवंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इसमें बताया गया है कि अंजलि बिरला की शादी व्यवसायी ‘अनीश राजानी’ से हुई है। अनीश कोटा के एक प्रतिष्ठित सिंधी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं और वह कई कंपनियों के निदेशक हैं।

जांच के दौरान हमें भाजपा के पूर्व सांसद हरि मांझी का एक ‘एक्स’ पोस्ट भी मिला। उन्होंने अंजलि-अनीश की शादी का निमंत्रण पत्र शेयर करते हुए स्पष्ट किया कि वायरल दावा पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने कहा कि अनीश राजानी का परिवार सिंधी हिंदू है और उनके परिवार ने कोटा में 12 से ज़्यादा शिवालय बनवाए हैं।

जांच के अंत में डेस्क ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पीए जीवन धर जैन से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को फर्जी बताते हुए कहा, “अनीश राजानी हिंदू हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में किया जा रहा दावा पूरी तरह से निराधार और फर्जी है।”

पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ें : https://bit.ly/4fMfXnG

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की अब तक की जांच से यह स्पष्ट है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की शादी अनीश राजानी नामक सिंधी हिंदू व्यक्ति से हुई है। यूजर्स ‘अनीश राजानी’ को मुस्लिम युवक ‘अनीस’ बताकर फर्जी दावा शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।

read more:  महायुति में कोई गतिरोध नहीं, एमवीए का झूठा विमर्श समाप्त: शिवसेना सांसद देवड़ा

read more:  बिकवाली दबाव, महंगाई की चिंता में सेंसेक्स 111 अंक टूटा, निफ्टी में छठे दिन गिरावट


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com