Two Wheeler Toll Tax News Latest: बाइक और स्कूटी वालों को भी देना होगा टोल टैक्स? Image Source: IBC24 Customized
नई दिल्ली: Two Wheeler Toll Tax News Latest नेशनल हाईवे पर टोल वसूली को लेकर आए दिन सरकार को कटघरे पर खड़ा किया जाता है। कभी ज्यादा टोल वसूली को तो कभी कम दूरी में दो-दो टोल प्लाजा को लेकर सावालिया निशान लगते आए हैं। हालांकि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कई बार अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कह चुके हैं। लेकिन इस बीच कई मीडिया संस्थानों ने दावा किया है कि 15 जुलाई से दोपहिया वाहनों से भी टोल टैक्स की वसूली की जाएगी। ये खबरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तेजी से वायरल होने लगी है।
Two Wheeler Toll Tax News Latest मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब NHAI के सभी टोल प्लाजा पर टूव्हीलर्स से भी टोल वसूली की जाएगी। यह टोल वसूली आगामी 15 जुलाई से शुरू होगी। इसके लिए टूव्हीलर्स को भी FASTag खरीदना होगा। ऐसा नहीं करने वाले पर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, जब हमने इन दावों की पड़ताल की तो ये दावे पूरी तरह फर्जी साबित हुए।
ये खबरें सामने आने के बाद एनएचएआई ने ट्वीट कर लिखा है कि ”कुछ मीडिया संस्थानों से ऐसी खबरें आई हैं कि भारत सरकार दोपहिया वाहनों पर यूजर फीस लगाने की योजना बना रही है। #NHAI यह स्पष्ट करना चाहता है कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। दोपहिया वाहनों के लिए टोल शुल्क लगाने की कोई योजना नहीं है।
#FactCheck: Some sections of the media have reported that the Government of India plans to levy user fees on two-wheelers. #NHAI would like to clarify that no such proposal is under consideration. There are no plans to introduce toll charges for two-wheelers. #FakeNews
— NHAI (@NHAI_Official) June 26, 2025
वहीं, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा है कि ”कुछ मीडिया हाऊसेस द्वारा दो-पहिया (Two wheeler) वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं हैं। दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी। बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी निर्माण करना स्वस्थ पत्रकारिता के लक्षण नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं।”
📢 महत्वपूर्ण
कुछ मीडिया हाऊसेस द्वारा दो-पहिया (Two wheeler) वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं हैं। दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी। बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी निर्माण करना स्वस्थ…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 26, 2025
बता दें कि अभी तक दोपहिया वाहनों को टोल टैक्स से छूट मिली हुई है। दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स इसलिए वसूल नहीं किया जाता, क्योंकि नया दोपहिया वाहन खरीदते हैं तो उसके रजिस्ट्रेशन के समय ही टोल टैक्स की राशि को एकमुश्त वसूल लिया जाता है। इसी वजह से टोल प्लाजा पर इनसे अलग से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता था।