IBC24 JanKarwan In Sidhi
सीधी : IBC24 का जनकारवां सोनांचल के सीधी पहुंच चुका है सीधी में। (IBC24 JanKarwan In Sidhi) IBC24 की जनचौपाल लगे उसके पहले IBC24 की जनकारवां टीम ने अपनी परंपरा के मुताबिक लोकतंत्र के ध्वज का पूजन किया।
‘संकल्प’ का सार, राम करेंगे बेड़ा पार! भाजपा के पास शपथ और संकल्प का विकल्प क्या?
IBC24 की जनकारवां टीम ने कार्यक्रम से पहले घोघरा के चंडीन मंदिर में ध्वज पूजन किया। इस मंदिर की मान्यता है कि ये मंदिर करीब 700 साल पुराना है। इस मंदिर में विराजमान चंडीन माता ने लकड़हारे गरीब ब्राह्मण बीरबल को अपना वरदान दिया था। जिनके वरदान से बीरबल अपनी विद्वान और चतुराई को लेकर रीवा राज दरबार से होते हुए अकबर के दरबार दिल्ली में स्थापित हुआ और पूरे दरबार में चतुराई के मामले में अपना लोहा मनवाया, सीधी शहर के प्राचीन मंदिरों में से एक है और स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है।
CM कका की सौगात.. अब इस टाउनशिप के लोगों को भी मिलेगा ‘हाफ बिजली बिल’ योजना का फायदा.. आदेश जारी
IBC24 ने मंदिर में मत्था टेककर अपने आने वाले कार्यक्रम जन कारवां के सफल आयोजन की मंगल कामनाएं की और चंडीन माता को ध्वज अर्पित कर जन कारवां की शुरुआत की। (IBC24 JanKarwan In Sidhi) IBC24 की टीम ने चंडीन माता से आशीर्वाद लिया है। अब बारी है जनता के बीच जाने की और सियासी दिग्गजों से सीधे सवाल की। देखें जनकारवां।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें