Basav Raju killed: नारायणपुर में 27 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, मुठभेड़ में नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू के मौत की खबर

Nambala Keshav Rao alias Basav Raju killed: नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ में नम्बाला केशव राव, उर्फ बसव राजू के मौत की खबर है। नवम्बर 2018 में गणपति के बाद बसव राजू को नक्सल संगठन की कमान सौंपी गई थी।

Basav Raju killed: नारायणपुर में 27 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, मुठभेड़ में नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू के मौत की खबर
Modified Date: May 21, 2025 / 01:37 pm IST
Published Date: May 21, 2025 12:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नवम्बर 2018 में गणपति के बाद बसव राजू को सौंपी गई थी नक्सल संगठन की कमान
  • अब नक्सलियों से सरेंडर को लेकर और अपील की आवश्यकता नहीं: CM विष्णु देव साय
  • 26 से अधिक नक्सली के मारे जाने खबर : गृहमंत्री विजय शर्मा

नारायणपुर: Nambala Keshav Rao alias Basav Raju killed, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसी बीच 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद और एक जवान के घायल होने की भी खबर है।

नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ में नम्बाला केशव राव, उर्फ बसव राजू के मौत की खबर है। नवम्बर 2018 में गणपति के बाद बसव राजू को नक्सल संगठन की कमान सौंपी गई थी। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है। इस मुठभेड़ को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 26 से अधिक नक्सली के मारे जाने खबर है, वहां सर्च आपरेशन जारी है।

read more:  हिमाचल प्रदेश बोर्ड बारहवीं कक्षा की अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करेगा

 ⁠

अब नक्सलियों से सरेंडर को लेकर और अपील की आवश्यकता नहीं: CM विष्णु देव साय

नारायणपुर—बीजापुर क्षेत्र में 26 से ज्यादा नक्सली मारे गए है, इसे लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा कि जवानों के साहस को हम नमन करते हैं, 3 दिन से नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। ऑपरेशन खत्म होने पर सही आंकड़े आएंगे। नक्सलियों को शुरू से सरेंडर की अपील कर रहे हैं, अब नक्सलियों से सरेंडर को लेकर और अपील की आवश्यकता नहीं है।

Nambala Keshav Rao alias Basav Raju killed, आपको बता दें कि नारायणपुर में DRG जवानों का नक्सल मोर्चे पर बड़ा ऑपरेशन जारी है, सुबह से रुक रुक कर मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही थी। यहां पर बड़े नक्सली कमांडर रुपेश के फंसे होने की संभावना जताई गई है। बड़े नक्सली कमांडर संभवतः रूपेश वही है जिसके नाम से नक्सलियों की ओर से लगातार चिट्ठियां आ रही हैं। हालाकि अभी नक्सलियों की पहचान होना शेष है। मारे गए नक्सलियों के पास से एके-47 सहित कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।

read more: महाराष्ट्र: खुद को नगर निगम का अधिकारी बताकर बिल्डर से रुपये ऐंठे, मामला दर्ज

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के माड़ डिवीजन में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में आज सुबह से डीआरजी के संयुक्त दल और नक्सलियों के मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

26 से अधिक नक्सली के मारे जाने खबर : गृहमंत्री विजय शर्मा

इस मुठभेड़ को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 26 से अधिक नक्सली के मारे जाने खबर है, वहां सर्च आपरेशन जारी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com