Nishulk Jyotish Paramarsh Shivir: शहर में जुटेंगे ज्योतिष शास्त्र से जुड़ी 11 विधाओं के 40 एक्सपर्ट, आमजन को सवालों और समस्याओं का मिलेगा समाधान

Nishulk Jyotish Paramarsh Shivir: शहर में जुटेंगे ज्योतिष शास्त्र से जुड़ी 11 विधाओं के 40 एक्सपर्ट, आमजन को सवालों और समस्याओं का मिलेगा समाधान

Nishulk Jyotish Paramarsh Shivir: शहर में जुटेंगे ज्योतिष शास्त्र से जुड़ी 11 विधाओं के 40 एक्सपर्ट, आमजन को सवालों और समस्याओं का मिलेगा समाधान

Nishulk Jyotish Paramarsh Shivir/Image Credit: IBC24

Modified Date: June 22, 2025 / 12:46 pm IST
Published Date: June 22, 2025 12:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर के पोस्टर का विमोचन
  • जोधपुर में जुटेंगे ज्योतिष शास्त्र से जुड़ी 11 विधाओं के 40 एक्सपर्ट
  • देशभर से आए ज्योतिषियों का होगा मंथन

रंजन दवे, जोधपुर। Nishulk Jyotish Paramarsh Shivir: 25 जून को आयोजित होने वाले निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर के पोस्टर का विमोचन राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर के सर्किट हाउस में किया। जोगाराम पटेल ने कहा कि, उन्हें खुद ज्योतिष शास्त्र पर अकूत विश्वास है। उन्होंने कहा कि, हाल ही के दिनों में जिस तरह के घटनाक्रम घटित हुए हैं चाहे वह प्लेन हादसा हो युद्ध की घटना हो या राजनीतिक से जुड़े घटनाक्रम सभी ज्योतिष शास्त्र की पराकाष्ठा पर खरे उतरे हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, देशभर से आए ज्योतिषियों का जो मंथन होगा, इसका निष्कर्ष देश-दुनिया के लिए फलदायक रहेगा।

Read More: Mainpuri Road Accident: एक्सप्रेसवे पर ट्रक और कार की जोरदार टक्कर.. दो युवकों की मौत, इतने हुए घायल 

शिविर के आयोजक पंडित एस के जोशी ने बताया कि,ज्योतिष के क्षेत्र में विविध प्रकार के अनुसंधान को लेकर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर और ज्योतिष सम्मान समारोह का आयोजन 25 जून को जोधपुर के होने जा रहा है। इस शिविर में ज्योतिष शास्त्र की सभी 11 विधाओं के से जुड़े 40 से अधिक ज्योतिष विशेषज्ञ अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे।

Read More: Delhi Corona Deaths: राजधानी में कोरोना की नई लहर ने बरपाया कहर, अब तक 17 लोगों की मौत, स्वास्थय विभाग की बढ़ी चिंता 

 ⁠

पंडित जोशी ने बताया कि, यह नवम आयोजन होगा, जब ज्योतिष विद्या से जुड़े ज्योतिषियों को उनके द्वारा ज्योतिष विद्या को आगे से आगे बढ़ाए जाने के लिए सम्मानित किए जाने के साथ विभिन्न परेशानियों और परिस्थितियों से गुजर रहे आमजन को निशुल्क ज्योतिष परामर्श से लाभान्वित किया जाएगा।


लेखक के बारे में