Mainpuri Road Accident: एक्सप्रेसवे पर ट्रक और कार की जोरदार टक्कर.. दो युवकों की मौत, इतने हुए घायल

Mainpuri Road Accident: एक्सप्रेसवे पर ट्रक और कार की जोरदार टक्कर.. दो युवकों की मौत, इतने हुए घायल। Accident on Agra-Lucknow Expressway

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 12:26 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 12:26 PM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक और कार की टक्कर
  • दो युवकों की मौत, तीन अन्य घायल

Mainpuri Road Accident: मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक और कार की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Read More: Gwalior News: फॉर्चून प्लाजा के बेसमेंट में लगी भीषण आग, करोड़ों की बाइक और कार हुए जलकर खाक, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने 

प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) महाराज सिंह भाटी ने बताया कि शनिवार को बिहार निवासी मोहम्मद नौशाद, अजीत, वैभव, विक्रांत और अख्तर कार से लखनऊ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

Read More: Minor Rape Case: दलित नाबालिग लड़की से दो साल तक सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

भाटी ने बताया कि, पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को कार से बाहर निकालकर सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने विक्रांत (25) और अख्तर अली (27) को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि, मोहम्मद नौशाद, वैभव और अजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है। वहीं, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।