CM sai on durg child murder: दुर्ग में बच्ची के साथ रेप के बाद मर्डर, मुख्यमंत्री साय ने कहा अपराधियों को समय सीमा के भीतर दिलाएंगे कड़ी से कड़ी सजा

Durg child rape and murder: मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना मानवता को कलंकित करने वाला कृत्य है, जिसे जितनी भी भर्त्सना की जाए, कम है। उन्होंने कहा, "ऐसे अपराधियों की समाज में कोई जगह नहीं है

CM sai on durg child murder: दुर्ग में बच्ची के साथ रेप के बाद मर्डर, मुख्यमंत्री साय ने कहा अपराधियों को समय सीमा के भीतर दिलाएंगे कड़ी से कड़ी सजा

Sushasan Tihar/ image source: CG DPR

Modified Date: April 7, 2025 / 10:02 pm IST
Published Date: April 7, 2025 10:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरी नाराजगी और दुख व्यक्त किया
  • मानवता को कलंकित करने वाला कृत्य
  • ऐसे अपराधियों की समाज में कोई जगह नहीं

दुर्ग: cm sai on durg child murder, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने की घटना ने समूचे राज्य को हिला कर रख दिया है। इस जघन्य अपराध पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरी नाराजगी और दुख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना मानवता को कलंकित करने वाला कृत्य है, जिसे जितनी भी भर्त्सना की जाए, कम है। उन्होंने कहा, “ऐसे अपराधियों की समाज में कोई जगह नहीं है। हम सुनिश्चित करेंगे कि अपराधियों को समय सीमा के भीतर कड़ी से कड़ी सजा मिले।”

read more: Sanjay Tiger Reserve News: धूं-धूं कर जल रहा टाइगर रिजर्व का जंगल.. लाखों की वन संपदा जलकर राख, जंगल छोड़कर भाग रहे वन्य जीव

 ⁠

पुलिस द्वारा मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, और जल्द ही इस जघन्य अपराध के आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “दिवंगत बच्ची के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”

cm sai on durg child murder

cm sai on durg child murder

6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या

CM sai on durg child murder, बता दें कि दुर्ग पुलिस ने मोहन नगर थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने घर की छत पर बने कमरे में इस घटना को अंजाम दिया, क्योंकि उस समय उसकी बुआ दादी पूजन भजन कर रही थी। त​भी मौका पाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी ने सिगरेट से मासूम के प्राइवेट पार्ट पर दागा गया, बलात्कार के प्रयास के दौरान तिल तिल कर तड़प कर बच्ची की जान चली गई।

read more: नाबार्ड, एचएसबीसी ने ओपीएल में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 80 करोड़ रुपये का निवेश किया

पुलिस ने कहा कि ऐसा करने के पीछे आरोपी की मानसिकता क्या थी इसकी जांच और पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बच्ची कन्या भोजन के लिए घर से निकली थी, अंतिम समय में जहां पर वह बच्ची देखी गई थी, उसी घर के सामने एक कार में बच्ची का शव मिला था। शव की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दरिंदगी की गई थी। पुलिस ने कहा है कि मुख्य आरोपी बच्ची का सगा चाचा है, उसे हिरासत में ले लिया गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com