नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, नशा छुड़ाने के नाम पर मारपीट के आरोप, शरीर पर गहरे चोट के निशान

young man died in a drug de-addiction center: मृतक के शरीर में चोट के कई गंभीर निशान मौत को संदिग्ध बना रहे हैं। यही वजह है कि मृतक के परिजन अब नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, नशा छुड़ाने के नाम पर मारपीट के आरोप, शरीर पर गहरे चोट के निशान

young man died in drug de-addiction center, image source: ibc24

Modified Date: March 30, 2025 / 09:04 pm IST
Published Date: March 30, 2025 8:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मृतक के शरीर में चोट के कई गंभीर निशान
  • नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग
  • मामला सूरजपुर के बाजार पारा स्थित नशा मुक्ति केंद्र का

सूरजपुर: young man died in drug de-addiction center, नशा से मुक्ति दिलाने के नाम पर न जाने कितने एनजीओ नशा मुक्ति केंद्र खोलकर मासूम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ताजा मामला सूरजपुर के बाजार पारा स्थित नशा मुक्ति केंद्र का है। जहां पांच दिन पूर्व नशा छुड़ाने के लिए एक ग्रामीण को एडमिट किया गया था। जहां कल देर रात उसकी मौत हो गई।

मृतक के शरीर में चोट के कई गंभीर निशान मौत को संदिग्ध बना रहे हैं। यही वजह है कि मृतक के परिजन अब नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

दरअसल, सूरजपुर के तेजपुर गांव का निवासी विजय बघेल शराब के नशे का आदी था। शराब का नशा छुड़ाने के लिए 5 दिन पूर्व उसके परिजनों ने सूरजपुर के नशा मुक्ति केंद्र में उसे दाखिल किया था। कल देर रात मृतक के परिजनों को नशा मुक्ति केंद्र की तरफ से सूचना दी गई की विजय बेहोश हो गया है और उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

 ⁠

read more: Landslide In Himachal : कुल्लू में बड़ा हादसा…लैंड स्लाइड से 6 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

young man died in drug de-addiction center, मृतक के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे, जिसको लेकर मृतक के परिजन नशा मुक्ति केंद्र पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उनके अनुसार मृतक के साथ मारपीट की गई है जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। वहीं मृतक का एक फोटो भी सामने आया है जो कि नशा मुक्ति केंद्र के अंदर का है, जिसमें मृतक को रस्सी से बांधकर रखा गया है।

पुलिस में शिकायत होने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।

read more:  Doctor molested a woman: इलाज कराने गई महिला से डॉक्टर की गंदी हरकत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा

सूरजपुर का नशा मुक्ति केंद्र जिसे एक एनजीओ के द्वारा संचालित किया जाता है यह पहले भी विवादों में रह चुका है। बावजूद इसके अभी तक इस एनजीओ पर कोई कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े करता है। अब यह देखने वाली बात होगी कि इस मामले में कोई बड़ी कार्रवाई होती है या पहले की तरह इस मामले को भी लीपापोती कर ठंडा बस्ती में डाल दिया जाएगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com