Esha Gupta Reached Mahakumbh/ Image Credit: egupta Instagram
प्रयागराज। Esha Gupta Reached Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इस मेले का आयोजन 13 जनवरी से शुरू किया गया, जिसका समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी भी इस कुंभ का हिस्सा बनने पहुंच रहे हैं। इस बीच आश्रम फेम ईशा गुप्ता भी महाकुंभ पहुंची जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
एक्ट्रेस ने इस खास पल की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। डुबकी लगाते समय ईशा गुप्ता ने खूबसूरत ऑरेंज साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद आकर्षक लग रही थी। तस्वीरों में उनका आध्यात्मिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। ईशा गुप्ता का यह आध्यात्मिक सफर भी कुंभ मेले की भव्यता को दर्शाता है।
Esha Gupta Reached Mahakumbh: महाकुंभ के दौरान ईशा गुप्ता ने कुछ साधु-संतों से भी मुलाकात की और उनके साथ चर्चा की। मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने इस अनुभव को आध्यात्मिक और अविस्मरणीय बताया। ईशा गुप्ता की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। कमेंट सेक्शन में लोग “गॉर्जियस”, “देवी स्वरूप”, “सनातन संस्कृति की झलक” जैसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API