School Closed : 5 जुलाई को बंद रहेंगे इस जिले के सभी स्कूल, भारी बारिश के कारण कलेक्टर ने जारी किए आदेश

School Closed Due to Heavy Rain: मध्यप्रदेश के मंडला जिले से इस वक्त की बड़ी खबर समाने आयी है। यहां पर भारी बारिश के चलते कल यानि 5 जुलाई दिन शनिवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

School Closed : 5 जुलाई को बंद रहेंगे इस जिले के सभी स्कूल, भारी बारिश के कारण कलेक्टर ने जारी किए आदेश

School Closed Due to Heavy Rain || Image- IBC24 News File

Modified Date: July 5, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: July 5, 2025 12:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अनुमान
  • 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश की संभावना
  • 5 जुलाई दिन शनिवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित

मंडला : School Closed Due to Heavy Rain , मध्यप्रदेश के मंडला जिले से इस वक्त की बड़ी खबर समाने आयी है। यहां पर भारी बारिश के चलते कल यानि 5 जुलाई दिन शनिवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिले के कलेक्टर ने इस आशय के आदेश जारी किया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी है।

read more: Durg Teacher Kidnapping: छत्तीसगढ़ में शिक्षक को स्कूल से किया किडनैप! बाइक छीनी, मारपीट की, लेकिन पुलिस ने कुछ घंटों

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अनुमान

बता दें ​की एमपी में मानसून की बारिश जमकर हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में जोरदार और लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रदेश से होकर गुजर रही मानसून द्रोणिका खूबर असरकारक साबित हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अलग-अलग जगहों पर चार मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं जिसके शुक्रवार को प्रदेश के 26 जिले तर बतर हुए।

 ⁠

इधर रात में और शनिवार को भी बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहने की बात कही गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश के ढाई दर्जन से ज्यादा जिलों में जोरदार बरसात का अनुमान है। ग्वालियर चंबल संभाग के साथ ही सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभागों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

read more: भारत वर्तमान चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक दक्षिण की सामूहिक कार्रवाई के पक्ष में: सीतारमण

प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में दिनभर पानी बरसा है। यहां 9 घंटों में 72 मिमी यानि करीब 3 इंच बारिश हुई। नरसिंहपुर में 2.6 इंच, सागर में 1.5 इंच, मंडला-दमोह में 1 इंच बारिश हुई। प्रदेश के आधे हिस्सों में शुक्रवार रात को भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश की संभावना

इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात सक्रिय है। मानसून द्रोणिका प्रदेश से गुजरते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। ऐसे में मंडला, सिवनी और बालाघाट में बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यहां अगले 24 घंटे में 8 इंच या इससे ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है। इन जगहों पर बाढ़ की चेतावनी भी जारी कर दी गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com