ASEAN Summit 2025: पीएम मोदी नहीं पहुंच पाए तो जयशंकर को भेजा, आसियान शिखर सम्मेलन आज, जानिए भारत के लिए क्यों बहुत जरूरी साबित होगी यह समिट…

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आज से दो दिवसीय आसियान शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 10:02 AM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 10:02 AM IST

ASEAN Summit 2025/ image source: ASEAN x handle

HIGHLIGHTS
  • कुआलालंपुर में आज से दो दिवसीय ASEAN समिट
  • PM मोदी ASEAN समिट में वर्चुअली होंगे शामिल
  • ट्रम्प आसियान समिट के लिए मलेशिया पहुंचे

ASEAN Summit 2025: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आज से दो दिवसीय आसियान शिखर सम्मेलन (ASEAN Summit 2025) शुरू हो रहा है। इस सम्मेलन की थीम है ‘इनक्लूसिविटी एंड सस्टेनेबिलिटी’, जिसमें दक्षिण-पूर्व एशिया के दस देशों के नेता व्यापार, सुरक्षा, शिक्षा और सांस्कृतिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर इसमें प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मलेशिया पहुंच चुके हैं।

दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए काफी जरूरी है ये समिट

ASEAN Summit 2025: आसियान शिखर सम्मेलन दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए राजनीतिक और आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस बार की बैठक में व्यापार, शिक्षा, पर्यावरणीय संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। सम्मेलन के दौरान सदस्य देशों के बीच विभिन्न समझौतों पर सहमति बनाई जाएगी और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

वर्चुअल शामिल होंगे पीएम मोदी

ASEAN Summit 2025: प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल शामिल होने से भारत की क्षेत्रीय नीति और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ सहयोग को मजबूती मिलेगी। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की उपस्थिति ने सम्मेलन का वैश्विक महत्व और बढ़ा दिया है। ट्रंप और अनवर इब्राहिम की द्विपक्षीय बैठक में थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद को लेकर शांति समझौते को अंतिम रूप देने की उम्मीद जताई जा रही है। इस प्रकार, वैश्विक राजनीति और क्षेत्रीय स्थिरता पर इस सम्मेलन के परिणाम असर डाल सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :- 

Gold Price Today 26 October: सालों बाद इतना सस्ता हुआ सोना, एक हफ्ते में 5240 रुपये की गिरावट, देखें आपके शहर में क्या हुआ?

gwalior news: जमीन विवाद के दौरान चली गोली चचेरे भाई ने साथियों के साथ मिलकर भाई को मारी गोली

आसियान शिखर सम्मेलन 2025 कब और कहाँ हो रहा है?

यह सम्मेलन 26-27 अक्टूबर 2025 को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित किया जा रहा है।

भारत से कौन भाग ले रहा है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे और विदेश मंत्री एस. जयशंकर प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का सम्मेलन में क्या रोल है?

राष्ट्रपति ट्रंप मलेशिया आए हैं और द्विपक्षीय बैठक में थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद पर शांति समझौते पर चर्चा करेंगे।