Asia Cup 2025 IND vs PAK: हारिस रऊफ का ‘ फाइटर जेट’ जेस्चर बना विवाद का कारण, सोशल मीडिया ही नहीं मैदान पर भी मिला करारा जवाब…
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर जहां टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया, वहीं इस हाई-वोल्टेज मैच में एक और घटना ने सबका ध्यान खींचा, वह था पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ का '6-0' वाला इशारा और ' फाइटर जेट' जेस्चर
Asia Cup 2025 IND vs PAK/ IBC24
- हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ 6-0 का विवादित इशारा किया।
- सोशल मीडिया पर फैंस ने रऊफ को जमकर ट्रोल किया।
- अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने रऊफ की गेंदों पर की बंपर पिटाई।
Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर जहां टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया, वहीं इस हाई-वोल्टेज मैच में एक और घटना ने सबका ध्यान खींचा वह था पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ का ‘6-0’ वाला इशारा और ‘ फाइटर जेट’ जेस्चर
यह है पूरा मामला
दरअसल, मैच के दौरान जब रऊफ बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तो उन्होंने भारतीय दर्शकों की ओर मुंह कर ‘6-0’ का इशारा किया और उसके बाद फाइटर जेट गिराने जैसा एक इशारा किया, जिसे सोशल मीडिया पर तेजी से जोड़ा गया भारत-पाक के बीच हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से। इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्होंने भारत के 6 फाइटर जेट गिराए थे हालांकि इसका कोई ठोस सबूत कभी सामने नहीं आया। रऊफ का यह इशारा उसी कथित दावे की ओर इशारा करता दिखा, जो खेल भावना के खिलाफ माना गया।
Haris Rauf has been declared – The New ‘Field Marshal’ of Pakistan, after his hammering from 25 years old Abhishek Sharma 😂
– It’s like Brahmos hitting Nur Khan Base at Night 😅
– What’s your take on this 🤔#INDvPAK pic.twitter.com/rP6tIoP0Yi
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 21, 2025
भारतीय फैंस ने दिया करारा जवाब
Asia Cup 2025 IND vs PAK: हालांकि, भारतीय फैंस ने इस हरकत को हल्के में नहीं लिया। मैदान से लेकर ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब तक, रऊफ को जमकर ट्रोल किया गया। कई फैंस ने तो उन्हें ‘आतंक समर्थक मानसिकता’ का प्रतीक बताया। एक यूजर ने लिखा, “मैच हारे हो, औकात दिखा रहे हो!” तो किसी ने कहा, “बल्ले से ही जवाब मिला है, और चाहिए क्या?”
भारत ने बल्ले से दिया जवाब
फैंस के साथ साथ टीम इडिया ने भी मैदान में पाकिस्तान को हराकर करारा जवाब दिया। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे, वहीं शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 47 रन ठोके। दोनों ने रऊफ की गेंदबाज़ी की बखिया उधेड़ दी। एक मौके पर जब गिल ने चौका जड़ा, तो रऊफ लड़ाई के मूड में आ गए, लेकिन अंपायरों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।
Chappal-chor Haris Rauf crying after Gills shot 😂
Tried to fight but got owned by Chad Abhishek & Gill 🔥pic.twitter.com/jNVn9OwWyM
— Space Recorder (@1spacerecorder) September 21, 2025
Asia Cup 2025 IND vs PAK: भले ही रऊफ ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए हों, लेकिन उनका प्रदर्शन टीम के काम न आया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 171 रन बनाए, जिसे भारत ने बड़ी आसानी से चेज़ कर लिया। इस जीत के साथ भारत सुपर-4 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, जबकि पाकिस्तान सबसे नीचे खिसक गया है।

Facebook



