Asia Cup 2025: समय का पहिया ऐसा घूमा कि, अब भारत के जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान, आ गया सबसे बड़ा ट्विस्ट…

वो कहते हैं न कि, समय का पहिया ऐसा घूमता है कि जिसकी हम उम्मीद नहीं करते, वह सब कुछ हमें देखना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हो है पाकिस्तान के साथ।

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 01:27 PM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 01:27 PM IST

asia cup 2025/ IBC24

HIGHLIGHTS
  • भारत ने सुपर-4 में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हराया।
  • हैंडशेक विवाद और खिलाड़ियों की नोकझोंक ने माहौल गरमा दिया।
  • फाइनल की उम्मीद के लिए पाकिस्तान अब भारत की जीत पर निर्भर।

Asia Cup 2025: वो कहते हैं न कि समय का पहिया ऐसा घूमता है कि जिसकी हम उम्मीद नहीं करते, वह सब कुछ हमें देखना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हो है पाकिस्तान के साथ। जो पाकिस्जीतान भारत की हार की हुआ करता था, अब उसे भारत की जीत की दुआ करनी पड़ रही है। पूरा मामला क्या है हम बताते हैं। तो एशिया कप 2025 एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच की टक्कर के मुकाबले का गवाह बना है। ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर-4 तक, दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में केवल क्रिकेट ही नहीं, बल्कि विवाद, गरमा-गर्मी और हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला। ग्रुप स्टेज के बाद “हैंडशेक विवाद” ने खूब सुर्खियां बटोरीं, तो सुपर-4 में खिलाड़ियों के बीच झड़प ने इस टकराव को और भी तीखा कर दिया। लेकिन अब स्थिति कुछ ऐसी बन गई है कि पाकिस्तान को उसी भारत की जीत के लिए दुआ करनी पड़ रही है, जिससे वह लगातार दो बार हार चुका है।

अब भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान

दरअसल, सुपर-4 के मौजूदा पॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारत और बांग्लादेश 2-2 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं, पाकिस्तान और श्रीलंका अभी तक जीत का खाता नहीं खोल सके हैं। पाकिस्तान को अब फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीतने होंगे। लेकिन केवल यही दो जीत उसे फाइनल में पहुंचाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

Asia Cup 2025: पाकिस्तान को अब भारत से उम्मीदें हैं। अगर टीम इंडिया 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपना सुपर-4 मुकाबला जीत जाती है, तो बांग्लादेश की फाइनल में जाने की संभावना कम हो जाएगी। ऐसी स्थिति में अगर पाकिस्तान अपने दोनों मैच जीतता है, तो उसके 4 अंक होंगे और वह बांग्लादेश को पीछे छोड़ सकता है। इसलिए अब पाकिस्तान को, मजबूरी में ही सही, भारत की जीत की कामना करनी पड़ रही है।

भारत का अगला मुकाबला अहम

टीम इंडिया को सुपर-4 में अगला मुकाबला 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। यह मैच टूर्नामेंट के फाइनल की दिशा तय करने में निर्णायक साबित हो सकता है। अगर भारत इस मुकाबले में जीत दर्ज करता है, तो उसका फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। इसके साथ ही पाकिस्तान को भी राहत मिलेगी, क्योंकि उसके लिए राह थोड़ी आसान हो जाएगी।

Asia Cup 2025: टीम इंडिया की नजरें इस मैच को हर हाल में जीतने पर होंगी, ताकि उन्हें आखिरी सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो की स्थिति में न खेलना पड़े।

क्या फिर बदलेगा समीकरण?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अब उस मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां हर रन, हर विकेट और हर जीत फाइनल का रास्ता बदल सकती है। पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट सिर्फ प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि भावनात्मक rollercoaster बन गया है। भारत से मिली दो करारी हार के बाद अब वही पाकिस्तान भारत की जीत के लिए दुआ करता नजर आ रहा है।

read more: Chhattisgarh News: नवरात्र में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू, CM विष्णु देव साय ने मां बम्लेश्वरी दर्शन हेतु चार बसों को दिखाई हरी झंडी, पूरे नौ दिन तक मिलेगा लाभ 

read more: Jammu-Kashmir News: अभिनेता नाना पाटेकर ने की पाकिस्तान की गोलीबारी से प्रभावित लोगों से मुलाकत, 117 परिवारों को सौंपी सहायता राशि, कही दिल छू लेने वाली बात 

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच क्या हुआ?

दोनों मैचों में भारत ने पाकिस्तान को हराया, और मैदान पर गरमा-गर्मी व हैंडशेक विवाद चर्चा में रहे।

क्या पाकिस्तान अब फाइनल की दौड़ में है?

हां, लेकिन उसे अपने दोनों मैच जीतने होंगे और भारत से बांग्लादेश को हराने की उम्मीद करनी होगी।

भारत का अगला मुकाबला कब और किससे है?

भारत का अगला सुपर-4 मुकाबला 24 सितंबर 2025 को बांग्लादेश के खिलाफ है।