Neeraj Chopra Got Married: एथलीट्स नीरज चोपड़ा ने रचाई गुपचुप शादी, पत्नी संग सोशल मीडिया में शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Neeraj Chopra Got Married: एथलीट्स नीरज चोपड़ा ने रचाई गुपचुप शादी, पत्नी संग सोशल मीडिया में शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Neeraj Chopra Got Married। Image Credit: Neeraj Chopra X Handle
Neeraj Chopra Got Married: भारत के सबसे चहेते एथलीट्स और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की है। अब भारत के ये स्टार एथलीट शादी के बंधन में बंध गए हैं। बताया गया कि, उनकी शादी हिमानी नाम की लड़की से हुई है। उन्होंने अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जो खूब वायरल हो रही है।
नीरज ने सोशल मीडिया के जरिए इस खुशखबरी को सबके साथ शेयर किया है। नीरज ने अपने पोस्ट में लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। उन सभी आशीर्वादों के लिए आभारी हूं जिन्होंने हमें इस पल तक पहुंचाया। प्यार के बंधन में, हमेशा के लिए खुश नीरज हिमानी ‘bound by love।”
Neeraj Chopra Got Married: वहीं यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। नीरज की शादी की खबर से उनके चाहने वालों के बीच खुशी का माहौल है। नीरज तस्वीरों में अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ नज़र आ रहे हैं। इसमें ज्यादा लोग नहीं हैं।
ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, देखें… #NeerajChopraMarriage #NeerajChopra #LatestUpdates #LatestNews @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/hdxItoS4kw
— IBC24 News (@IBC24News) January 19, 2025

Facebook



