Attack on Saif Ali Khan: आरोपी के वकील का बयान, पुलिस के पास बांग्लादेशी होने का सबूत नहीं

Attack on Saif Ali Khan: बता दें कि इसके पहले आज आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया। जहां से बांद्रा हॉलिडे कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Attack on Saif Ali Khan: आरोपी के वकील का बयान, पुलिस के पास बांग्लादेशी होने का सबूत नहीं
Modified Date: January 19, 2025 / 05:27 pm IST
Published Date: January 19, 2025 5:20 pm IST

मुंबई: Attack on Saif Ali Khan, सैफ अली खान पर हमले के मामले में नया अपडेट आया है। आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा, “5 दिनों की पुलिस हिरासत दी गई है। अदालत ने पुलिस को 5 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो बांग्लादेशी है। उन्होंने कहा कि वो 6 महीने पहले यहां आया था, यह गलत बयान है। वो 7 साल से अधिक समय से यहां रह रहा है। उसका परिवार मुंबई में है… पुलिस के द्वारा कोई उचित जांच नहीं की गई है…”

read more: सिर्फ छह माह में आंध्र प्रदेश के लिये तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई: शाह

पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा है कि “सबसे पहले, सैफ अली खान ने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है या किसी से कोई शिकायत नहीं है जिससे किसी राज्य, बांग्लादेश या किसी अन्य देश से उनके लिए खतरा पैदा हो। वकील ने कहा कि उनके पास कोई अंतरराष्ट्रीय मामला नहीं है… उन्होंने मामले का एंगल सिर्फ इसलिए बदल दिया क्योंकि वह (आरोपी) बांग्लादेशी है। वकील संदीप शेखाने ने कहा कि पहले वह बांग्लादेश में था लेकिन अब वह कई सालों से यहां रह रहा है। पुलिस ने कहा कि वह यहां 6 महीने से रह रहा है, यह सच नहीं है, उसका परिवार मुंबई में है”

 ⁠

बता दें कि इसके पहले आज आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया। जहां से बांद्रा हॉलिडे कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

read more:  Maha Kumbh 2025: पीएम मोदी के भतीजे पहुंचे महाकुंभ, दोस्तों संग गाया कबीर भजन, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

बांग्लादेशी रोहिंग्या देश की सुरक्षा के लिए खतरा

इधर दिल्ली में अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “हम पहले दिन से कह रहे हैं कि बांग्लादेशी रोहिंग्या दिल्ली और देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। अब मैं अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछना चाहता हूं कि अगर आप जिन रिश्तेदारों को बचाने की कोशिश कर रहे थे, वो आरोप में पकड़े जा रहे हैं, तो अरविंद केजरीवाल मुझे बताएं कि वो रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को पालने का काम क्यों करते हैं? उस दिन जब आप प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़े हिमायती बनकर निकले थे, तो अब आपको उन अपराधियों के बारे में जवाब देना चाहिए।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com