CG News: कटकर अलग हुआ बस्तर फाइटर के जवान का पैर, नाजुक हालत में अस्पताल दाखिल

Bastar fighter's leg severed: डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

CG News: कटकर अलग हुआ बस्तर फाइटर के जवान का पैर, नाजुक हालत में अस्पताल दाखिल

Reported By: Anjay Yadav,
Modified Date: February 4, 2025 / 08:15 pm IST
Published Date: February 4, 2025 8:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं
  • कृष्णा मरकाम छतोड़ी चेक पोस्ट में पदस्थ थे
  • बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहे थे और ट्रैक्टर से टकरा गए

कोण्डागांव: Bastar fighter’s leg severed, कोण्डागांव जिले के बाडरा गांव में मंगलवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बस्तर फाइटर के जवान कृष्णा मरकाम (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहे थे और ट्रैक्टर से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनका एक पैर मौके पर ही कटकर अलग हो गया, जबकि सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं।

जानकारी के अनुसार, कृष्णा मरकाम छतोड़ी चेक पोस्ट में पदस्थ थे और अपने घर बाडरा से बाइक से ड्यूटी के लिए निकल रहे थे। गांव के पास ही ट्रैक्टर अचानक सामने आ गया, जिससे उनकी बाइक सीधे ट्रैक्टर से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी और घायल जवान को जिला अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

read more:  बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने से अधिक विदेशी कंपनियां आकर्षित होंगी: मूडीज

read more:  जीएसटी परिषद जल्द ही दरों, स्लैब की संख्या पर फैसला लेगी: सीतारमण


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com