CG News: पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी की प्रतिमा को पहनाई जूतों की माला, BJP नेताओं ने की निंदा, गंगाजल से स्नान करा माल्यार्पण किया

CG News: आज भाजपा नेताओं द्वारा स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान करवाकर शुद्ध किया और पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया गया है।

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 10:35 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 10:36 PM IST
HIGHLIGHTS
  • अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान करवाकर शुद्ध किया
  • ग्राम पंचायत अवेली अटल चौक में लगी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा
  • प्रतिमा को अपमानित करने के मामले में भाजपा नेताओं ने कड़ी निंदा की

खैरागढ़: CG News, खैरागढ़ के ग्राम अवेली में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा को अपमानित करने के मामले में भाजपा नेताओं ने कड़ी निंदा की है। आज भाजपा नेताओं द्वारा स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान करवाकर शुद्ध किया और पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया गया है।

आज भाजपा के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव कोमल जंघेल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ बिसेसर साहू, स्थानीय नेता डोरेलाल साहू सहित क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान करवाकर शुद्ध किया व पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया गया।

read more:  CM Sai Met PM Modi: डर से नहीं..अब डिजिटल बदलाव से पहचान बना रहा बस्तर, सीएम साय ने पीएम मोदी को दिखाई प्रदेश की तस्वीर

CG News, वहीं मामले की जानकारी के बाद विधायक यशोदा वर्मा ने भी घटना की निंदा करते कहा कि जो भी ऐसा काम को किया है, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। बता दें कि ग्राम पंचायत अवेली अटल चौक में लगी पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर किसी असामाजिक तत्व द्वारा जूतों की माला पहना दी गई थी ।

जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची जालबांधा पुलिस ने ग्राम कोतवाल व ग्रामीणों की सहायता से जूतों की माला को नीचे उतरवाकर बरामद किया और मामले की जांच में जुट गई है।

read more:  लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा क्षण: एबी डिविलियर्स