बलिया, 30 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक मोटरसाइकिल की टक्कर लगने के बाद सड़क पर गिरी महिला की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को प्रमोद बरनवाल (52) अपनी पत्नी पूनम देवी (48) के साथ मोटरसाइकिल से देवरिया जिले में अपनी ससुराल से आ रहा था।
पुलिस के मुताबिक, नवानगर कस्बे के पास सिकन्दरपुर-बेल्थरारोड मार्ग पर उनकी मोटरसाइकिल की एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई, जिससे वे दोनों सड़क पर गिर गए।
पुलिस ने बताया कि इस बीच, पूनम सिकंदरपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रेलर की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गयी।
पुलिस के मुताबिक, आसपास मौजूद लोगों ने पूनम और प्रमोद को सिकंदरपुर स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने पूनम को मृत घोषित कर दिया तथा प्रमोद का इलाज जारी है।
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद चालक फरार हो गया।
थाना प्रभारी मूल चंद्र चौरसिया ने बताया कि इस मामले में अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं सलीम शोभना जितेंद्र
जितेंद्र