katni news: बड़ी खबर! पत्रकारों से पुलिस ने की धक्का-मुक्की, CSP ख्याति मिश्रा के ससुराल वालों को बनाया गया बंधक

Big news: मिली जानकारी के अनुसार, CSP ख्याति मिश्रा का बंगला खाली कराने पहुंचे उनके ससुराल पक्ष के लोगों को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि महिला थाना पुलिस ने उन्हें जबरन अगवा कर बंधक बना लिया।

katni news: बड़ी खबर! पत्रकारों से पुलिस ने की धक्का-मुक्की, CSP ख्याति मिश्रा के ससुराल वालों को बनाया गया बंधक

Uttar Pradesh News/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: June 1, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: June 1, 2025 12:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • पुलिस अधीक्षक (SP) अभिजीत रंजन की भूमिका पर भी सवाल
  • CSP ख्याति मिश्रा का बंगला खाली कराने पहुंचे उनके ससुराल पक्ष के लोग
  • महिला थाना पुलिस ने उन्हें जबरन अगवा कर बंधक बनाया

कटनी: katni news मध्यप्रदेश के कटनी जिले में रविवार को एक बड़ी प्रशासनिक और मीडिया से जुड़ी घटना सामने आई, जब CSP ख्याति मिश्रा के पारिवारिक विवाद के चलते पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों के बीच तीखी झड़प हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, CSP ख्याति मिश्रा का बंगला खाली कराने पहुंचे उनके ससुराल पक्ष के लोगों को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि महिला थाना पुलिस ने उन्हें जबरन अगवा कर बंधक बना लिया।

read more:  CG Teacher Bharti Latest Update: छत्तीसगढ़ में होगी शिक्षकों की भर्ती, पहले चरण में 5 हजार पदों पर नियक्ति, सीएम साय ने किया बड़ा ऐलान

 ⁠

katni news घटना के दौरान कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। SDOP प्रभात शुक्ला पर पत्रकारों से धक्का-मुक्की करने का आरोप है। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा भी मीडिया कर्मियों से अभद्रता की गई।

CSP ख्याति मिश्रा के ससुराल वालों को हिरासत में लेने के पीछे कटनी के पुलिस अधीक्षक (SP) अभिजीत रंजन की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। ससुराल पक्ष के परिजनों ने आरोप लगाया है कि SP रंजन के निर्देश पर उन्हें जबरन थाने लाया गया और उनकी गिरफ्तारी को सार्वजनिक रूप से छिपाया गया।

read more: महाराष्ट्र में सभी बड़ी अवसंरचना परियोजनाओं की जांच कराई जाए : कांग्रेस

इस पूरी कार्रवाई से आक्रोशित पत्रकारों ने महिला थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि प्रेस की आज़ादी पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है। फिलहाल जिले में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और स्थानीय प्रशासन मामले को संभालने में जुटा है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com