Bilaspur News: नियुक्ति पत्र लेकर ऑफिस पहुंचा युवक, अधिकारियों ने देखा तो रह गए हैरान, नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी

Bilaspur News: आरोपी ठगों ने अलग-अलग विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6 बेरोजगारों से 50 लाख रुपए की ठगी कर ली है

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 10:42 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 10:45 PM IST

Bilaspur News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6 बेरोजगारों से 50 लाख रुपए की ठगी
  • युवती सहित दो लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

बिलासपुर: Bilaspur News, बिलासपुर में एक बार फिर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगारों से बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ठगों ने अलग-अलग विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6 बेरोजगारों से 50 लाख रुपए की ठगी कर ली है। मामले में युवती सहित दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

read more: उप्र में नगर पंचायतों को एक करोड़ रुपये तक के कार्य कराने की अनुमति दी गई

दरअसल, हेमूनगर निवासी मोनिशा सिंह सहित अन्य 5 लोगों ने थाने में शिकायत की। वे पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे थे। इसी बीच उनकी मुलाकात अम्बिकापुर निवासी रजत गुप्ता व दुर्ग निवासी प्रिया देशमुख से हुई। दोनों ने उच्च अधिकारियों से अच्छा संबंध बताते हुए उन्हें अलग- अलग विभागों में आसानी से नौकरी लगवा देने की बात कही। नौकरी के लालच में आकर सभी ने 50 लाख रुपए ठगों को दे दिए।

read more:  निर्वाचन आयोग ने भाजपा के दबाव में वीडियो फुटेज नष्ट करने का फैसला लिया: अखिलेश यादव

Bilaspur News, आरोपियों ने एक बेरोजगार को बिजली विभाग में सहायक अभियंता का फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र भी दिया। वे नियुक्ति पत्र लेकर बिजली आफिस गए तो अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र की जांच कर फर्जी होना बताया। उन्होंने दोनों से संपर्क किया तो वे गुमराह करने लगे। पीड़िता ने पैसा वापस मांगा तो घुमाने लगे। मामले में युवती सहित दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिलासपुर में ठगी का यह मामला किस प्रकार का है?

उत्तर: यह मामला फर्जी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का है, जिसमें ठगों ने छह बेरोजगार युवाओं से कुल 50 लाख रुपये वसूले।

ठगी करने वाले आरोपी कौन हैं और वे क्या वादा कर रहे थे?

उत्तर: आरोपी रजत गुप्ता (अम्बिकापुर निवासी) और प्रिया देशमुख (दुर्ग निवासी) ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए युवाओं को अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया।

क्या किसी को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया गया था?

उत्तर: हां, एक बेरोजगार को बिजली विभाग में सहायक अभियंता की फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया था। जब वह नियुक्ति पत्र लेकर दफ्तर पहुंचा, तो अधिकारियों ने उसे फर्जी करार दिया।

पीड़ितों ने कब और कैसे शिकायत दर्ज करवाई?

उत्तर: पीड़ितों में से एक, मोनिशा सिंह सहित पांच अन्य लोगों ने थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ और आरोपी उन्हें टालने लगे।

क्या पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है?

उत्तर: हां, पुलिस ने प्रिया देशमुख सहित दो आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।