Raipur jila panchayat chunav: रायपुर जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी ने हासिल की जीत, नवीन अग्रवाल बने अध्यक्ष

Raipur jila panchayat chunav: अध्यक्ष पद के चुनाव में नवीन को 9 वोट मिले, जबकि वतन चंद्राकर को 7 वोट मिले। लिहाजा 2 वोटों से बीजेपी के नवीन अग्रवाल ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया ।

Raipur jila panchayat chunav: रायपुर जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी ने हासिल की जीत, नवीन अग्रवाल बने अध्यक्ष

Raipur jila panchayat chunav, image source: ibc24

Modified Date: March 20, 2025 / 06:22 pm IST
Published Date: March 20, 2025 5:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के चुनाव
  • अध्यक्ष पद के चुनाव में नवीन को 9 वोट मिले
  • वतन चंद्राकर को 7 वोट मिले

रायपुर: Raipur jila panchayat chunav, रायपुर जिला पंचायत में आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए हैं । दोनों पदों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है । वहीं हार के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त के आरोप लगाए हैं । दो बार चुनाव टलने के बाद आज रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के चुनाव आखिरकार आज संपन्न हुए । दोनों चुनावो में बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की ।

पहले अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बीजेपी ने खरोरा के नवीन अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित किया । वही कांग्रेस से वतन चंद्राकर प्रत्याशी थे । अध्यक्ष पद के चुनाव में नवीन को 9 वोट मिले, जबकि वतन चंद्राकर को 7 वोट मिले। लिहाजा 2 वोटों से बीजेपी के नवीन अग्रवाल ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया ।

वही उपाध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी से संदीप यदु और कांग्रेस के यशवंत साहू के बीच चुनाव हुआ। जिसमें बीजेपी के संदीप यदु ने 4 वोट से जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद के चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई, जिसका फायदा बीजेपी को मिला। वहीं चुनाव में हार मिलने कांग्रेस ने सरकार पर खरीद फरोख्त के आरोप लगाए हैं ।

 ⁠

read more:  Bilaspur University Students Protest: बिलासपुर यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ छात्रों का हल्लाबोल, जलाये पुतले, पुलिस से भी झूमाझटकी

Raipur jila panchayat chunav, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक महीने तक जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव टालने का प्रयास करते रहे । अब कोई रास्ता नहीं दिखा तो अब सुकमा और रायपुर का चुनाव करा रहे यदि जीतने वाले थे तो चुनाव को क्यों आगे खिसका रहे थे । लोगों को अपने पक्ष में लाने के लिए डराकर, धमकाया और लालच भी दिया गया है ।

अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर नवीन अग्रवाल ने कहा कि ये जीत सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के खरीद फरोख्त के आरोप पर कहा कि कांग्रेस के आरोप मिथ्या हैं। बीजेपी के रीति-नीती से प्रभावित होकर संदीप यदु ने बीजेपी ज्वाइन किया है। अन्नू तारक कांग्रेस से निष्कासित थे उन्होंने भी बीजेपी की रीति से प्रभावित होकर बीजेपी प्रवेश किया ।

read more: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ट्रक ने भैंसा-बुग्गी को टक्कर मारी, बुजुर्ग महिला की मौत

हार के बाद कांग्रेस खरीद फरोख्त के आरोप लगा रही है। तो वहीं बीजेपी इसे नकार रही है। हालांकि अब जिला पंचायत में बीजेपी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी कब्जा कर चुकी है, और ट्रिपल इंजन की सरकार में पंचायतों के विकास का दावा कर रही है। अब देखना होगा ये दावे धरातल पर कितने असरदार होते है ।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com