India Post GDS Recruitment 2025: 10वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
India Post GDS Recruitment 2025: 10वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
India Post GDS Recruitment 2025/ Image Credit: IBC24 File
- ग्रामीण डाक सेवक में कुल 21,413 पदों पर भर्ती निकली
- उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन करें
- आवेदन की आखिरी तारीख 3 मार्च 2025 है
नई दिल्ली। India Post GDS Recruitment 2025: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक में कुल 21,413 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके तहत ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके अधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसकी आखिरी तारीख 3 मार्च 2025 है।
शैक्षणिक योग्यता
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।
आयु सीमा
आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रुप में सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपये देना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीएच और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करें।
स्टेज-1 में रजिस्ट्रेशन पूरा करें और जरूरी डिटेल्स भरें।
फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
आवेदन फाइनल करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखें।

Facebook



