CCS Meeting On Operation Sindoor: PM मोदी ने आज अचानक बुलाई CCS की अहम बैठक, ऑपरेशन सिंदूर और सुरक्षा हालात की होगी समीक्षा
PM मोदी ने आज अचानक बुलाई CCS की अहम बैठक...CCS Meeting On Operation Sindoor: PM Modi suddenly called an important CCS meeting today
CCS Meeting On Operation Sindoor | Image Source | IBC24
- दिल्ली- आज होगी CCS की बैठक
- ऑपरेशन सिंदूर और सुरक्षा हालात की समीक्षा की जाएगी
- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद CCS की बैठक
दिल्ली: CCS Meeting On Operation Sindoor: राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि राजधानी दिल्ली में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर और देश की आंतरिक सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
CCS Meeting On Operation Sindoor: सूत्रों के अनुसार इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत शीर्ष सैन्य और खुफिया अधिकारी शामिल हो सकते हैं। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, उसके बाद के सुरक्षा हालात और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
CCS Meeting On Operation Sindoor: बताया जा रहा है कि बैठक में आतंकवाद विरोधी अभियानों की प्रगति, सीमा पार से मिलने वाली खुफिया जानकारियों, और पाकिस्तान की गतिविधियों पर भी गंभीर मंथन हो सकता है। इसके अलावा आने वाले दिनों में आतंक के खिलाफ और सख्त कार्रवाई के लिए नई रणनीति भी तैयार की जा सकती है।

Facebook



