CG liquor scam, image source: ibc24
रायपुर: CG liquor scam, छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला कांड में पूर्व मंत्री कवासी लखमा को ED ने 21 तारीख तक रिमांड पर लिया है। इस मामले में दर्ज FIR में ED ने नेताओं और अधिकारियों के उस नेक्सस का पूरा ब्योरा दिया है। जिसके आधार पर इस पूरे घोटाले का ताना बाना बुना गया। FIR में ED ने पूर्व IAS अधिकारी विवेक ढांड को भ्रष्टाचार के इस पूरे नेक्सस का सरगना बताया है। इसमें कहा गया है कि विवेक ढांड के इशारे पर ही पूरे घोटाले के मुख्य किरदार रहे अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और अरुण पति त्रिपाठी काम कर रहे थे। साथ ही उन्हें भी इसमें हिस्सा दिया गया। ये लोग शराब कंपनियों से शराब का अवैध उत्पादन करवाकर उसकी सप्लाई का सिंडिकेट चलाते थे और बदले में कंपनियों से इन्हें कमीशन मिलता था। फरवरी 2019 से लेकर जून 2022 के बीच इन लोगों ने मिलकर 2 हजार 161 करोड़ की अवैध कमाई की। इस पूरे घोटाले का ताना बाना बुनने से लेकर अंजाम देने तक एक एक ब्यौरा FIR में दिया गया है।
CG liquor scam, image source: ibc24
1.2017 में छत्तीसगढ़ राज्य आबकारी नीति में बदलाव किया गया…
2.फरवरी 2017 में छग स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लि. का गठन किया गया..
3.पूरे राज्य में CSMCL जरिए शराब की बिक्री करने की योजना बनाई गई …
4.शराब दुकानों को ठेके पर चलाने के लिए दिया गया ..
5.नकदी कलेक्शन को भी निजी हाथों में दिया गया..
6.सिर्फ तीन डिस्टीलरी को ही शराब बनाने का जिम्मा दिया गया…
7.फरवरी 2019 में अरुणपति त्रिपाठी को CSMCL का हेड बनाया गया..
8.ठेका देने में ये सुनिश्चित किया गया कि इस सिंडिकेट का पूरा कंट्रोल रहे …
CG liquor scam, image source: ibc24
बता दें कि अब 2161 करोड़ के शराब घोटाले के मामले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ED ने लखमा के कई करीबियों को भी पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। ED कन्हैयालाल कुर्रे, जगन्नाथ और कवासी के CA से पूछताछ कर सकती है। वहीं मामले पर सियासत जारी है।
read more: उत्तर प्रदेश: ताज से महाकुम्भ तक भक्ति में मिठास भरता आगरा का पेठा
CG liquor scam, image source: ibc24
अब इस मामले में बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का बयान सामने आया है। उन्होने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आदिवासी आदमी को मोहरा बनाकर यूज किया। ‘ट्राइबल आदमी से अपराध कराया गया’…’मास्टरमाइंड पीछे बैठा है’…लेकिन ‘कानून इतना मजबूत है कि मास्टरमाइंड को पकड़ निकालेगा’..।
वहीं नितिन नबीन के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है…कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ‘शराब घोटाले की मास्टरमाइंड बीजेपी है’…’भाजपा की पटकथा पर ED अभिनय कर रही है…लेकिन ‘छग की जनता समझ चुकी है’…’चुनाव आते ही नेताओं की गिरफ्तारी शुरू हो जाती है।
उधर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल के खिलाफ सुबूत हैं तो चर्चा क्यों करते हैं, कार्रवाई करें।
Remand Kawasi Lakma by Anil Shukla on Scribd
Follow us on your favorite platform: