Hindi Today News and LIVE Update 3 February 2025 : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए BJP ने जारी किया ‘अटल विश्वास पत्र’, जनता के लिए की ये बड़ी घोषणाएं
Hindi Today News and LIVE Update 3 February 2025 : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया 'अटल विश्वास पत्र', जनता के लिए की ये बड़ी घोषणाएं
Hindi Today News and LIVE Update 3 February 2025 / Image Credit: IBC24
Hindi Today News and LIVE Update 3 February 2025: रायपुर: छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। भाजपा लगातार हर मुद्दे पर कांग्रेस से आगे नजर आ रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए “अटल विश्वास पत्र” के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी कार दिया है। इस घोषणा पत्र में भाजपा ने महिलाओं का ख़ास ध्यान रखा गया है। घोषणापत्र जारी करने के दौरान सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल थे।
निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र, मूलभूत सुविधाओं पर ज्यादा फोकस #CgNikayChunav | #CGNews | #Chhattisgarh | @BJP4CGState https://t.co/EUUSCrQfKs
— IBC24 News (@IBC24News) February 3, 2025
राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस की शुरुआत करते हुए आलोचना की। उन्होंने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति का भाषण सुना और पाया कि पिछले कई वर्षों से यही बातें दोहराई जा रही हैं। राष्ट्रपति ने अपने भाषण में बार-बार यह कहा कि “हमने यह किया, हमने वह किया”, लेकिन राहुल गांधी ने इसे मुद्दों से भटकने वाला बताया। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उन्होंने संसद में बैठकर राष्ट्रपति के भाषण को सुना, और वह आज यह बताएंगे कि अगर उनका संबोधन होता, तो वह कैसे होता। राहुल गांधी का यह बयान इस ओर इशारा करता है कि वह राष्ट्रपति के भाषण में वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता महसूस कर रहे हैं और केवल प्रचारात्मक बातें करने के बजाय वास्तविक समस्याओं पर चर्चा की जरूरत है।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “… मैंने राष्ट्रपति का अभिभाषण हमेशा एक ही किस्म का सुना है। इनके द्वारा किए गए कामों की एक ही सूची है। इस सरकार ने लगभग 50-100 काम ही किए होंगे… मुझे लगता है कि राष्ट्रपति का अभिभाषण ऐसा नहीं होना… pic.twitter.com/pPFuwevfMN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान जारी
Hindi Today News and LIVE Update 3 February 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। अखाड़ों के संत-महात्माओं का स्नान जारी है और अब तक नागा साधुओं ने सबसे पहले डुबकी लगाई, उसके बाद महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़ा भी स्नान कर चुके हैं। अन्य अखाड़ों के स्नान का क्रम भी जारी है, और इस विशेष अवसर पर लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी के घाटों पर पहुंच चुके हैं। बता दें कि अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑपरेशन इलेवन चलाया जा रहा है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तैयार किया गया है। इस योजना की निगरानी खुद मुख्यमंत्री सुबह 3:30 बजे से कर रहे हैं। ऑपरेशन इलेवन का उद्देश्य मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से स्नान करने के लिए प्रबंधित करना है।
आज दिल्ली में थमेगा चुनाव प्रचार
Hindi Today News and LIVE Update 3 February 2025: आज, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। दिल्ली के हर कोने में चुनावी प्रचार अपने चरम पर था, लेकिन आज के बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार समाप्त करना होगा। इसके बाद, 5 फरवरी को होने वाले मतदान तक किसी भी तरह का प्रचार नहीं किया जा सकेगा। आज उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा अंतिम समय में अपनी पूरी ताकत झोंकी जाएगी। प्रचार के इस आखिरी दिन, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में रैलियां, रोड शो और जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। सभी प्रमुख राजनीतिक दल, जैसे आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस, चुनावी समर्थन जुटाने के लिए विभिन्न स्थानों पर सक्रिय होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
Hindi Today News and LIVE Update 3 February 2025: आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 11 बजे लिंक रोड नंबर 3, पत्रकार कॉलोनी में पहुंचेंगे। यहां वे विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे और जनता से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के तहत दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान के नए भवन का भूमि पूजन करेंगे। यह भवन संस्थान के विकास और कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, और क्षेत्र के शोध कार्यों को गति प्रदान करेगा। दोपहर 12 बजे, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आयुक्त भू अभिख कार्यालय, राजस्व आयुक्त कार्यालय और उनके अधीनस्थ कार्यालयों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रशासनिक मामलों, भूमि संबंधित मुद्दों और अन्य आवश्यक कार्यों पर चर्चा की जाएगी।
Read More : Big Theft In Gwalior : शहर में एक करोड़ की चोरी की वारदात, सोना-चांदी और नगदी से भरा बैग हुआ पार
सीएम विष्णुदेव साय के आज के कार्यक्रम
Hindi Today News and LIVE Update 3 February 2025: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर से लौटकर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 12:00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। यह कार्यक्रम पार्टी की आगामी गतिविधियों और योजनाओं को साझा करने का एक अहम अवसर होगा।इसके बाद, मुख्यमंत्री बलरामपुर जिले के श्रीकोट गांव में आयोजित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। बलरामपुर से लौटकर मुख्यमंत्री रायपुर पहुंचेंगे और फिर दुर्ग जिले के लिए रवाना होंगे। यह यात्रा उनके अगले कार्यक्रमों के लिए तैयारी का हिस्सा होगी। रात 8:30 बजे मुख्यमंत्री भिलाई रिसाली के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जिसमें विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री रात 10:00 बजे रायपुर वापस लौटेंगे, जहां उनका दिनभर का कार्यक्रम समाप्त होगा।
बीजेपी जारी करेगी निकाय चुनाव घोषणा पत्र
Hindi Today News and LIVE Update 3 February 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। वहीं, अब नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी आज घोषणा पत्र जारी करने जा रही है। कहा जा रहा है कि पार्टी ने प्रदेश भर से लोगों के आए सुझावों के आधार पर इसे तैयार किया है। बीजेपी का कहना है कि घोषणा पत्र शहर विकास के संकल्प का महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी का घोषणा पत्र दोपहर 12 बजे जारी होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में घोषणा पत्र का विमोचन होगा। इस दौरान नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल, सह संयोजक सुनील सोनी सहित समिति के अन्य सदस्य भी शामिल रहेंगे। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र तैयार करने के लिए प्रदेश के जनता से सुझाव मांगे थे। इस पर जनता ने अलग-अलग माध्यम से अपना सुझाव दिए।
Read More : IND vs ENG 5th T20: मुंबई में आया अभिषेक शर्मा का तूफ़ान, 37 गेंदों में शतक जड़कर रचा इतिहास
छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन
Hindi Today News and LIVE Update 3 February 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि आज है। पंचायत चुनाव में जिला जनपद, ग्राम पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के पदों के लिए उम्मीदवार आज तक अपना नामांकन पत्र भर सकते हैं। आज सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन फार्म भरे जाएंगे। यह चुनाव बैलेट पेपर से संपन्न होंगे। इस चुनाव में कुल 433 जिला पंचायत सदस्य, 2,973 जनपद पंचायत सदस्य, 11,672 ग्राम पंचायत सरपंच और 1,60,180 ग्राम पंचायत पंच के पदों के लिए मतदान होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के नामांकन की संभावना है, जो क्षेत्रीय विकास और प्रशासन में अहम भूमिका निभाएंगे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं ताकि सभी उम्मीदवारों को नामांकन करने में कोई परेशानी न हो। साथ ही, चुनाव आयोग द्वारा सभी उम्मीदवारों को चुनावी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

Facebook



