‘छत्तीसगढ़ महतारी की आड़ में बाप का कर्ज उतारने में लगे’, कांग्रेस के कार्टून पोस्टर पर BJP ने जताई घोर आपत्ति

साय सरकार पर कार्टून पोस्टर जारी कर तंज कसा है। जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने जहां अपनी पोस्ट में छत्तीसगढ़ को महतारी तो अडानी को बाप कहा तो वहीं भाजपा ने बाप शब्द के इस्तेमाल पर घोर आपत्ति जताई है।

‘छत्तीसगढ़ महतारी की आड़ में बाप का कर्ज उतारने में लगे’, कांग्रेस के कार्टून पोस्टर पर BJP ने जताई घोर आपत्ति

Congress cartoon poster, image source: INC congress X

Modified Date: May 4, 2025 / 04:31 pm IST
Published Date: May 4, 2025 4:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ महतारी के आगे किसी को 'बाप' की उपमा देना घोर आपत्तिजनक
  • नक्सलियों के जरिये उगाही करने वाली कांग्रेस
  • अडानी ग्रुप को सबसे बड़ा काम छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने ही दिया

रायपुर: Congress cartoon poster कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खाते में को लेकर चलाए जा रहे हैं अभियान को लेकर साय सरकार पर कार्टून पोस्टर जारी कर तंज कसा है। जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने जहां अपनी पोस्ट में छत्तीसगढ़ को महतारी तो अडानी को बाप कहा तो वहीं भाजपा ने बाप शब्द के इस्तेमाल पर घोर आपत्ति जताई है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि ”छत्तीसगढ़ महतारी की आड़ में बाप का कर्ज उतारने में लगे हैं । आखिर भाजपा का मकसद क्या है ? नक्सली की आड़ में बस्तर साफ, आदिवासियों का अबूझमाड़ साफ , अदानी – अर्सेलर का कर्ज माफ, जल जंगल जमीन का रास्ता साफ ।” कार्टून पोस्टर में अडानी को दूरबीन लिए खड़े दिखाया गया है, वहीं उनके सामने दोनों उपमुख्यमंत्री हाथ जोड़कर खड़े हैं ।

 ⁠

read more:  स्कूल में 3 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़, मामले को दबाये जाने को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन | Shivpuri

वहीं इस पोस्ट पर पलटवार करते हुए बीजेपी छत्तीसगढ़ में पोस्ट किया है किया है कि ‘कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के आगे किसी को ‘बाप’ की उपमा देना घोर आपत्तिजनक है। स्वयं भगवान राम भी छत्तीसगढ़ महतारी के संतत हैं और ये गंदी सोच के लोग छत्तीसगढ़ महतारी के लिए ऐसी ओछी बात करते हैं।”

”जाहिर है नक्सलियों के खात्मे की पीड़ा कांग्रेस को जमकर हो रही है, नक्सलियों के जरिये उगाही करने वाली कांग्रेस का ये दुख यदा-कदा उनके टाइम लाइन में दिख ही जाता है। और सभी जानते हैं अडानी ग्रुप को सबसे बड़ा काम छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने ही दिया था।”

read more:  MP Weather Update: प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, तापमान में हुई गिरावट, तेज हवाओं के साथ होगी रिमझिम बारिश

इसी मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे के लिए दोनों सरकार काम कर रही हैं, लेकिन मंसा स्पष्ट नहीं है । नक्सल समस्या का समाधान हर कोई चाहता है लेकिन आदिवासियों और बस्तर के बरबादी के तर्ज पर नहीं। पहले भी कई बार कहा गया कि नक्सल समस्या एक साल में खत्म हो जाएगा। हो सकता है अडानी के लिए बस्तर साफ किया जा रहा हो या सच में नक्सलियों का खात्मा चाह रहे हो । लेकिन यह तो स्पष्ट है कि ये जी जान से लगे हुए हैं । छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगान और उड़ीसा की ओर लगे हुए हैं।

इस पर भाजपा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने कहा कि नक्सलियों पर कार्यवाही हो रही है, तो कांग्रेस को क्यों तकलीफ हो रही है? अपने शासनकाल में कितनी माइंस बचा लिए आदिवासियों के उत्थान के लिए क्या क्या ये बताएं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com