MP Weather Update: प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, तापमान में हुई गिरावट, तेज हवाओं के साथ होगी रिमझिम बारिश
MP Weather Update: प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, तापमान में हुई गिरावट, तेज हवाओं के साथ होगी रिमझिम बारिश
IMD Weather Update / Image Credit: IBC24 File
- भीषण गर्मी से मिली राहत।
- तापमान में हुई गिरावट।
- अचानक तेज हवाओं के साथ शहर के कई इलाकों में बारिश।
इंदौर। MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इंदौर में बीते कई दिनों से तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहार कर दिया था। वहीं इस बीच अब मौसम ने अचानक करवट ले ली। दोपहर के समय तेज हवाएं चलनी शुरू हुईं और कुछ ही देर में शहर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के भी आसार हैं।
MP Weather Update: बता दें कि, बारिश और ठंडी हवाओं के चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत महसूस हुई। तापमान में गिरावट दर्ज की गई और अधिकतम तापमान घटकर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री पर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में मौसम में इसी तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

Facebook



