Chicago Plane Crash Video : शिकागो में बड़ा प्लेन हादसा टला, लैंडिंग के दौरान रनवे पर आया दूसरा प्लेन, पायलट ने ऐसे बचाई लोगों की जान, देखें VIDEO

शिकागो में बड़ा प्लेन हादसा टला...Chicago Plane Crash Video: A major plane accident was averted in Chicago, the second plane came

Modified Date: February 26, 2025 / 11:29 am IST
Published Date: February 26, 2025 11:22 am IST
HIGHLIGHTS
  • शिकागो में बड़ा प्लेन हादसा टला,
  • लैंडिंग के दौरान रनवे पर आया दूसरा प्लेन,
  • पायलट ने बचाई लोगों की जान,

शिकागो : Chicago Plane Crash Video :  अमेरिका के शिकागो स्थित मिडवे एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया।  साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट 2504 लैंडिंग के दौरान अचानक फिर से उड़ान भरने को मजबूर हो गई, क्योंकि रनवे पर एक दूसरा विमान आ गया था।

Read More : Mahashivratri Vrat Katha : आज महाशिवरात्रि पर जरूर करें इस पौराणिक व्रत कथा का पाठ, मिलेगा पूजा का संपूर्ण फल, भोलेनाथ पूरी करेंगे हर मनोकामना!

हादसा टलने का वीडियो वायरल?

Chicago Plane Crash Video :  सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट किए गए एयरपोर्ट वेबकैम वीडियो में देखा जा सकता है कि साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान सुबह 8:50 सीएसटी पर उतरने ही वाला था, लेकिन तभी पायलट ने विमान को दोबारा हवा में उठा लिया।  यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि रनवे पर एक अन्य विमान पहले से मौजूद था, जिससे टकराव की स्थिति बन सकती थी।  एयरलाइन कंपनी ने क्या कहा?  साउथवेस्ट एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फ्लाइट 2504 सुरक्षित रूप से लैंड कर गई।  उन्होंने बताया की चालक दल ने सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया और संभावित टकराव से बचने के लिए एहतियाती तौर पर गो-अराउंड (विमान को दोबारा उड़ाने की प्रक्रिया) किया।  इसके बाद विमान सुरक्षित तरीके से उतरा।

 ⁠

Read More : Mahashivratri Special 2025 : कण कण में भोले वास तेरा… जानिए देश-विदेश में कहां-कहां और किस रूप में विराजमान हैं भोलेनाथ

टकराव टलने की वजह बनी पायलट की सतर्कता

Chicago Plane Crash Video :  इस घटना ने फिर से साबित कर दिया कि एक पायलट की सतर्कता और प्रशिक्षण किसी भी संभावित विमान दुर्घटना को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।  अगर पायलट ने समय रहते निर्णय न लिया होता, तो यह एक गंभीर हादसे में तब्दील हो सकता था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।