Mahakumbh 2025 News: महाकुंभ में मची भगदड़ से श्रद्धालुओं के निधन पर सीएम साय ने जताया दुख, स्थानीय प्रशासन से की ये अपील
Mahakumbh 2025 News: महाकुंभ में मची भगदड़ से श्रद्धालुओं के निधन पर सीएम साय ने जताया दुख, स्थानीय प्रशासन से की ये अपील
Mahakumbh 2025 News | Photo Credit: IBC24
- महाकुंभ में मची भगदड़ से श्रद्धालुओं के निधन पर सीएम साय ने जताया दुख
- स्थानीय प्रशासन से की ये अपील
- श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं: CM Sai
रायपुर: Mahakumbh 2025 News महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद पूरे संगम तट पर बवाल मचा हुआ है। घटना के बाद प्रशासन लगातार राहत और बचाव के कार्यों में जुटा हुआ है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जहां हादसे को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों की बैठक की है तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी लगातार सीएम योगी से फोन पर पल पल की अपडेट ले रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी ने महाकुंभ हादसे में श्रद्धालुओं की मौत पर दुख भी जताया है। वहीं अब छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी घटना को लेकर गहरा दुख जताया है।
Mahakumbh 2025 News सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘प्रयागराज महाकुम्भ में संगम तट पर घटित भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई श्रद्धालुओं के निधन और घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं घायल श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि संयम बनाए रखें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें। मां गंगा के जिस घाट के समीप हैं, वहीं पुण्य स्नान करें।’
बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब 15 करोड़ श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। यह महाकुंभ विशेष रूप से महत्व रखता है, और मौनी अमावस्या के दिन इसे लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। आज, यानी बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर, 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने का अनुमान है। मची भगदड़ के बाद अब महाकुंभ के इस खास दिन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं।
प्रयागराज महाकुम्भ में संगम तट पर घटित भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई श्रद्धालुओं के निधन और घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है।
ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं घायल श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि संयम…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 29, 2025

Facebook



