CM Vishnudeo Sai to Tour: सीएम विष्णुदेव साय आज कबीरधाम में हिन्दू संगम धर्मसभा में होंगे शामिल, देखिए पूरा शेड्यूल
सीएम विष्णुदेव साय आज कबीरधाम में हिन्दू संगम धर्मसभा में होंगे शामिल....CM Vishnudeo Sai to Tour: CM Vishnudeo Sai will attend Hindu Sangam.
CM Vishnudeo Sai News/ Image Source- CM vishnudeo x hendal
रायपुर : CM Vishnudeo Sai to Tour: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनका दिन दोपहर 12:15 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन, रायपुर से प्रस्थान के साथ शुरू होगा। इसके बाद वे 12:20 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा कबीरधाम जिले के बांघाटोला, बोड़ला के लिए रवाना होंगे।
CM Vishnudeo Sai to Tour: मुख्यमंत्री 12:55 बजे बांघाटोला, बोड़ला पहुंचेंगे, जहां वे दोपहर 1:00 बजे आयोजित “हिन्दू संगम बोड़ला – सनातन हिन्दू धर्मसभा” में शामिल होंगे। धर्मसभा के बाद वे 2:25 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बांघाटोला से रायपुर लौटेंगे और 3:05 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर पहुंचकर अपनी दिनभर की यात्रा समाप्त करेंगे। बता दे की माघ माह की मौनी अमावस्या के अवसर पर बोडला के बांधाटोला स्थित हिंदू संगम मेला स्थल पर 25 जनवरी से 29 जनवरी तक पांच दिवसीय हिंदू संगम मेला का आयोजन किया जा रहा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस मेला में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे है। आज यानि 29 जनवरी को संत सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें मठ मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले पुजारियों को सम्मानित किया जाएगा।

Facebook



