Pahalgam attack vs Jhiram Ghati: झीरमघाटी हत्याकांड से पहलगाम हमले की तुलना, पूर्व सीएम ने बताई दोनों घटनाओं में समानताएं

Pahalgam attack vs Jhiram Ghati : उन्होंने कहा कि दोनों ही घटना में सरकारों की इंटेलीजेंस फेल थी और जिस तरह पहलगाम में हिन्दुओं का धर्म पूछकर गोली मारी। ठीक उसी तरह झीमरघाटी में भी कांग्रेसियों के नाम पूछ-पूछ कर मारा गया।

Pahalgam attack vs Jhiram Ghati: झीरमघाटी हत्याकांड से पहलगाम हमले की तुलना, पूर्व सीएम ने बताई दोनों घटनाओं में समानताएं

Pahalgam attack vs Jhiram Ghati, image source: ibc24

Modified Date: April 24, 2025 / 04:44 pm IST
Published Date: April 24, 2025 4:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पहलगाम हमले की तुलना झीमरघाटी हत्याकांड से
  • पहलगाम में हिन्दुओं का धर्म पूछकर गोली मारी
  • झीमरघाटी में भी कांग्रेसियों के नाम पूछ-पूछ कर मारा गया

भिलाई: Pahalgam attack vs Jhiram Ghati छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आज भिलाई में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने् पहलगाम हमले की तुलना झीमरघाटी हत्याकांड से कर दी। उन्होंने कहा कि दोनों ही घटना में सरकारों की इंटेलीजेंस फेल थी और जिस तरह पहलगाम में हिन्दुओं का धर्म पूछकर गोली मारी। ठीक उसी तरह झीमरघाटी में भी कांग्रेसियों के नाम पूछ-पूछ कर मारा गया।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ने कांग्रेस सहित सभी राष्ट्रीय और प्रादेशिक दल भारत सरकार के साथ है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा इस आपदा में अवसर ढूंढ रही है। सोशल मीडिया में गलत ढंग से प्रचारित कर रही है। उन्होंने कहा कि पहलगाम मामले में जिम्मेदारी तय होनी चाहिए कि इस घटना में मारे गए 28 मृतकों के परिवार को न्याय कब मिलेगा।

read more: Pahalgam attack: ‘आपकी जिंदगी जिंदगी है, हमारी जिंदगी जिंदगी नहीं है?’ अंतिम संस्कार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पर भड़की मृतक की पत्नी, देखें वीडियो

 ⁠

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस मौके पर कल होने वाली संविधान बचाओ रैली के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार नेशनल हेराल्ड मामले में जानबूझकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को बदनाम किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब-जब कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होता है, तब-तब कांग्रेस के नेताओं को ईडी, आईटी और सीबीआई परेशान करने पहुंचती है।

read more: Akhilesh Yadav On All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक में सपा की तरफ से ये दिग्गज नेता होंगे शामिल, पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दी जानकारी

बता दें कि बीते दिन 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों का कत्लेआम कर दिया गया है, जिसके बाद से पूरे देश में गुस्से और शोक का माहौल है। पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने इस हमलेकी जिम्मेदारी ली है, जिसके बाद से पूरे देश के लोग पाकिस्तान पर हमले की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने इसे लेकर आज सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com