PM Modi Speech In Rajyasabha: ‘कांग्रेस रंग बदलने में माहिर, सबका साथ, सबका विकास इनके रोडमैप में नहीं’,राज्यसभा में पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार
PM Modi Speech In Rajyasabha: 'कांग्रेस रंग बदलने में माहिर, सबका साथ, सबका विकास इनके रोडमैप में नहीं',राज्यसभा में पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार
PM Modi Speech In Rajyasabha/ Image Credit: IBC24
नई दिल्ली।PM Modi Speech In Rajyasabha: राज्यसभा और लोकसभा में बजट सत्र पर चर्चा जारी है। वहीं आज संसद के दोनों सदनों में बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही का हंगामेदार आगाज हुआ। विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों का मुद्दा उठाया और चर्चा की मांग की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देने के लिए राज्यसभा पहुंचे। राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनता ने हमें तीसरी बार लगातार सेवा का अवसर दिया है और यह विश्वास दिखाता है कि जनता हमारे विकास मॉडल को समझती है और इसे समर्थन देती है। पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान अपनाए गए दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा, हमारा मॉडल एक शब्द में कहें तो वह है – नेशन फर्स्ट।
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस की विचारधारा पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस का मॉडल हमेशा फैमिली फर्स्ट रहा है, जबकि हमारे लिए हमेशा देश पहले है। कांग्रेस को आरोपित करते हुए कहा कि, पार्टी रंग बदलने में माहिर है और यह उसका स्थायी स्वभाव बन चुका है। उन्होंने यह भी कहा, कांग्रेस ने हमेशा फ्रीडम ऑफ स्पीच को दबाया है और संविधान की भावना का उल्लंघन किया है।
अंबेडकर से कांग्रेस की नफरत जगजाहिर है
UCC (यूनिफॉर्म सिविल कोड) पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, यह कदम संविधान की भावना का सम्मान है और यह सभी नागरिकों के बीच समानता को बढ़ावा देगा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि “कांग्रेस की अंबेडकर से नफरत जगजाहिर है और आज उसे मजबूरन “जय भीम” बोलना पड़ रहा है, क्योंकि उनका असली उद्देश्य देश की भलाई से ज्यादा परिवार के हितों का समर्थन करना था।
PM Modi Speech In Rajyasabha: अंत में पीएम मोदी ने कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, “सबका साथ, सबका विकास, कांग्रेस के रोडमैप में कभी शामिल नहीं था”। इसमें कठिनाई क्या है। ये तो हम सबका दायित्व है। जहां तक कांग्रेस का सवाल है, उनसे इसके लिए कोई अपेक्षा करना बहुत बड़ी गलती हो जाएगी। ये उनकी सोच, समझ के बाहर है और रोडमैप में भी सूट नहीं करता। इतना बड़ा दल एक परिवार के लिए समर्पित हो गया है। उसके लिए ये संभव ही नहीं है।’
No products found.
Last update on 2025-12-16 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



