Rinku Singh Priya Saroj Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की हुई सगाई, अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत कई दिग्गज हुए शामिल

Rinku Singh Priya Saroj Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की हुई सगाई, अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत कई दिग्गज हुए शामिल

Rinku Singh Priya Saroj Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की हुई सगाई, अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत कई दिग्गज हुए शामिल

Rinku Singh Priya Saroj Engagement/ Image Credit: X Handle

Modified Date: June 8, 2025 / 05:53 pm IST
Published Date: June 8, 2025 5:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की आज सगाई हुई।
  • दोनों की सगाई लखनऊ के आलिशान होटल सेंट्रम में हुई।
  • इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डिम्पल यादव, जया बच्चन समेत कई लोग हुए शामिल।

लखनऊ। Rinku Singh Priya Saroj Engagement: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और उत्तरप्रदेश मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज की आज सगाई हुई। इन दोनों की सगाई लखनऊ के आलिशान होटल सेंट्रम में हुई। इस मौके पर क्रिकेट और राजनीति की कई प्रमुख हस्तियां इस समारोह में शामिल हुईं। वहीं सगाई के बाद अब दोनों के फोटो वीडियो सामने आ रहे हैं।

Read More: Gwalior Firing News: ऑटो चालक बाप की बेइज्जती का बेटे ने लिया खौफनाक बदला… दिनदहाड़े इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी पर चली गोली, CCTV में कैद हुई वारदात

इन लोगों ने की शिरकत

वहीं इस सगाई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डिम्पल यादव, जया बच्चन और प्रवीण कुमार, समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव, संभल सांसद जियाउर्र रहमान बर्क समेत कई बड़े नेता और क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियां भी शामिल हुई। इस दौरान रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने सगाई के लिए एक साथ स्टेज पर एंट्री ली। रिंकू उनका हाथ पकड़े हुए नजर आए। वहीं जब रिंकू ने प्रिया को रिंग पहनाई, तो वह भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। इस दौरान दोनों का एक डांस वीडियो भी सामने आया है।

 ⁠

Read More: Morning Coffee Benefits: अब चाय को कहें बाय-बाय…कॉफी के साथ करें सुबह की शुरुआत, मिलेंगे कई अनगिनत फायदे

Rinku Singh Priya Saroj Engagement:  बता दें कि प्रिया सरोज 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर लोकसभा सीट से चुनाव जीती थी. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज कद्दावर नेता माने जाते हैं। वहीं रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार क्रिकेटर है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में वनडे में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2 वनडे मैचों में कुल 55 रन बनाए। इसके अलावा वह 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 546 रन भी बना चुके हैं।


लेखक के बारे में