Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Firing News | Image Source | IBC24
ग्वालियर: Gwalior Firing News: ग्वालियर में बोली पर गोली मारने की वारदात पुलिस काबू नहीं कर पा रही है। इसका खामियाजा इलेक्ट्रोनिक्स कारोबारी को उठाना पड़ा है। दुकान के सामने खड़े ऑटो को हटाने के लिए ऑटो चालक की बेइज्जती करने पर उसके बेटे ने दुकानदार को दिनदहाड़े गोली मारी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने घटना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
Gwalior Firing News: दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका में रहने वाले रवि राठौर इलेक्ट्रोनिक्स कारेाबारी हैं और घर के ग्राउंड फ्लोर पर उनकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। दोपहर को गर्मी ज्यादा थी। इसलिए बाजार में सन्नाटा था। दोपहर दो बजे करीब वह दुकान पर बैठे हुए थे। तभी दोपहर को रवि की दुकान के सामने ई रिक्शा चालक ने गाड़ी पार्क की थी। जिसे लेकर विवाद हुआ तो रवि ने उसे गाली गलौज कर दी। दोनों में कहासुनी हुई और बात खत्म हो गई। लेकिन रवि का डांटना ई रिक्शा चालक के नाबालिग बेटे को बुरा लग गया। दोपहर के वक्त रवि दुकान पर था तब लडक़ा तमंचा लेकर आया। रवि के पैर में गोली मारकर फरार हो गया।
Gwalior Firing News: पांच-छह घंटे तक तो रवि खुद नहीं समझ पाया कि उसे गोली किसने और क्यों मारी है। दिमाग पर तमाम जोर डालने पर उसे याद आया कि दोपहर में ई रिक्शा वाले से हल्का मुंहवाद हुआ था उसके कुछ देर बाद लडक़ा गोली मारकर भागा है। जब पुलिस ने इस घटना को लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक युवक साफी मुँह पर बांधे दुकान से भागते हुए नजर आया। फरियादी के द्वारा बताए गए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस एंगल पर गोली मारने वाले को ढूंढा तो गोली मारने वाला तमंचे समेत मिल गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि फरियादी रवि के घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर रहता है। उसका पिता ई रिक्शा चलाता है। रवि ने दुकान के सामने ई रिक्शा खड़ा करने पर पिता को डांटा था। घर आकर पिता ने उससे बोला कि बेइज्जती हो गई। यह सहन नहीं हुआ। घर में तमंचा रखा था। उसे उठाकर सीधे रवि की दुकान पर पहुंच गया। यह पता था कि बाजार में कैमरे लगे हैं तो चेहरे पर साफी बांधकर गया था। रवि सामने बैठा दिखा तो उसे हिलने का मौका भी नहीं दिया और उस पर सीधा फायर ठोंक दिया। फिलहाल पुलिस ने इस घटना में नाबालिक बेटे के साथ-साथ उसके पिता को भी आरोपी बनाया है और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और अब जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Gwalior Firing News: रवि राठौर ने बताया की मैं दुकान पर बैठा था एक लड़का मुंह पर साफी बांधे आया गोली मार दी पैदल आया था पैदल भाग गया कौन था पता नहीं पहचान नहीं सका क्यों और किस वजह से गोली मारी है। ग्वालियर में बोली पर गोली मारने की वारदात पुलिस काबू नहीं कर पा रही है। इसका खामियाजा इलेक्ट्रोनिक्स कारोबारी को उठाना पड़ा है। दुकान के सामने खड़े ऑटो को हटाने के लिए ऑटो चालक की बेइज्जती करने पर उसके बेटे ने दुकानदार को दिनदहाड़े गोली मारी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने घटना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।