WhatsApp Image 2025-01-14 at 11.52.52_6561a711
महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को लेकर श्रद्धालु भी खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि व्यवस्थाएं अच्छी हैं। खाने, रहने और सुरक्षा की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो रही है।
मंगलवार को सुबह से ही लाखों श्रद्धालु गंगा के तटों पर पहुंचने लगे और सभी में होड़ थी कि सूर्योदय से पहले या उसके पास ही गंगा स्नान कर लिया जाए।
नागा साधुओं को देखने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए भी महाकुंभ में उनके टेंटों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
WhatsApp Image 2025-01-14 at 11.52.45_6fb6b5d2
WhatsApp Image 2025-01-14 at 11.52.45_545a2bb4
बता दें कि करीब 12 किलोमीटर के दायरे में महाकुंभ का मेला लगा है। संगम समेत कई स्थानों पर घाट बनाए गए हैं, जहां पूरी सुरक्षा की गई है ताकि लोग सुविधा के साथ स्नान कर सकें।
संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान से हो गई। सुबह से ही श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए जुटे हैं। | All Photo : IBC24
महाकुंभ 2025 में श्रद्धा और आस्था का संगम में दिखाई पड़ रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और गुजरात से लेकर नॉर्थ ईस्ट तक श्रद्धालु यहां पर पहुंच रहे हैं।
WhatsApp Image 2025-01-14 at 11.52.42_8750413f
महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को लेकर श्रद्धालु भी खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि व्यवस्थाएं अच्छी हैं। खाने, रहने और सुरक्षा की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो रही है।
WhatsApp Image 2025-01-14 at 11.52.41_0cf79089
WhatsApp Image 2025-01-14 at 11.52.40_8c993344
पौष पूर्णिमा स्नान के साथ प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत आज यानी सोमवार को हो गई। संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा, यमुन और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई। सुबह 9.30 बजे तक 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं
Mahakumbh 2025 Photos