Delhi Crime News: गर्लफ्रेंड बनी हैवान! एक्स-बॉयफ्रेंड संग मिलकर लिव-इन पार्टनर को मार डाला, फिर लगा दी आग, इस एक गलती ने खोल दी पोल
Delhi Crime News: गर्लफ्रेंड बनी हैवान! एक्स-बॉयफ्रेंड संग मिलकर लिव-इन पार्टनर को मार डाला, फिर लगा दी आग, इस एक गलती ने खोल दी पोल
Delhi Crime News/Image Source: IBC24
- दिल्ली में लिव-इन पार्टनर की हत्या
- अश्लील वीडियो विवाद ने ली जान
- दिल्ली में UPSC छात्र की हत्या का रहस्य खुला
नई दिल्ली: Delhi Crime News: दिल्ली के गांधी विहार इलाके में UPSC की तैयारी कर रहे रामकेश मीणा (32) की हत्या का सनसनीखेज मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। शुरुआती जांच में यह हादसा लगने वाला आग लगने का मामला सामने आया था, लेकिन आगे की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह हत्या थी। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बंटिया ने बताया कि रामकेश की हत्या उसकी लिव-इन पार्टनर, फॉरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता चौहान, और उसके दो साथियों सुमित कश्यप और संदीप कुमार ने मिलकर की थी। सभी आरोपी मुरादाबाद के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार अमृता ने हत्या की साजिश इसलिए रची क्योंकि रामकेश ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो खींची थी और उसे अपने लैपटॉप में रखा हुआ था। जब अमृता ने उन्हें हटाने को कहा, तो रामकेश ने मना कर दिया। इसके बाद उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित और संदीप के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 6 अक्टूबर को गांधी विहार की चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। शुरुआती रिपोर्ट में इसे AC ब्लास्ट बताया गया। लेकिन आग बुझाने के बाद पुलिस को रामकेश का झुलसा हुआ शव मिला।
Delhi Crime News: जांच में CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी पकड़ में आए। अमृता ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने हत्या को हादसा दिखाने के लिए क्राइम सीरीज़ देखकर योजना बनाई थी। सुमित कश्यप LPG सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Facebook



