Reported By: Anshul Mukati
,Indore News/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore News: इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिवाली के दिन कुछ युवक लापरवाहीपूर्वक पटाखे जलाकर घरों की ओर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। यह हरकत न केवल खतरनाक थी बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर जोखिम पैदा करने वाली थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वीओ: वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और तुरंत जांच शुरू कर दी। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो में दिख रहे युवकों को चिन्हित कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।
Indore News: डीसीपी कृष्ण लाल चंदानी ने बताया कि इस प्रकार की लापरवाही और सार्वजनिक शांति भंग करने वाले कार्य किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीमों को अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया है ताकि संबंधित युवकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।