Publish Date - March 29, 2025 / 09:01 AM IST,
Updated On - March 29, 2025 / 09:01 AM IST
Delhi Girl Murder Case | Image Source | AI generated
HIGHLIGHTS
राजधानी में सनसनीखेज मर्डर,
फ्लैट के अंदर बॉक्स में मिला महिला का शव,
दरवाजे के पीछे खून के निशान, मकान मालिक गिरफ्तार,
दिल्ली: Delhi Girl Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके के विवेक विहार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक फ्लैट के अंदर लकड़ी के बॉक्स में छुपाकर रखे गए महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया है। महिला का शव बैग में सड़ा-गला हालत में पाया गया, जिससे मामले में सनसनी फैल गई है।
Delhi Girl Murder Case: शाहदरा के डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को थाना विवेक विहार में डीडी नंबर 68ए के माध्यम से पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें सत्यम एन्क्लेव के डीडीए फ्लैट्स से तेज दुर्गंध आने की सूचना दी गई थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर के बाहर से बंद दरवाजा पाया, लेकिन पीछे के दरवाजे के पास खून के निशान दिखे।
Delhi Girl Murder Case: दरवाजा खोलने के बाद पुलिस के सामने जो दृश्य आया, उसने सबको हैरान कर दिया। फ्लैट के अंदर एक महिला (लगभग 35 वर्ष) का शव बैग में सड़ा-गला हालत में मिला, जिसे कंबल में लपेटकर बिस्तर के बॉक्स में छुपाया गया था। शव की स्थिति को देखकर पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या की गई है और शव को छुपाने के लिए उसे बॉक्स में रखा गया था।
Delhi Girl Murder Case: पुलिस ने फ्लैट के मालिक विवेकानंद मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रही है।
यह घटना दिल्ली के शाहदरा इलाके के विवेक विहार थाना क्षेत्र में स्थित सत्यम एन्क्लेव के डीडीए फ्लैट्स में हुई है।
महिला का शव किस स्थिति में मिला?
महिला का शव बैग में सड़ा-गला अवस्था में पाया गया, जिसे कंबल में लपेटकर बिस्तर के बॉक्स में छुपाया गया था।
इस घटना की जानकारी पुलिस को कैसे मिली?
पुलिस को डीडी नंबर 68ए के माध्यम से पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें सत्यम एन्क्लेव के फ्लैट्स से तेज दुर्गंध आने की सूचना दी गई थी।
कौन गिरफ्तार किया गया है?
पुलिस ने फ्लैट के मालिक विवेकानंद मिश्रा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। वह मुख्य संदिग्ध हैं।
पुलिस मामले की जांच में क्या कदम उठा रही है?
पुलिस शव की पहचान करने और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। मामले की आगे की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रही है।