Delhi Opposition Leader Atishi : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगी आतिशी, AAP विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगी आतिशी...Delhi Opposition Leader Atishi: Atishi will be the leader of opposition in Delhi Assembly
Delhi Opposition Leader Atishi | Image Source | AAP X
- दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष होंगी आतिशी,
- AAP विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला,
- आतिशी पार्टी की एक अनुभवी और प्रभावशाली नेता,
दिल्ली : Delhi Opposition Leader Atishi : दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है। पार्टी के विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्री गोपाल राय और अन्य विधायक भी मौजूद थे। बैठक के बाद गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस निर्णय की जानकारी दी। गोपाल राय ने कहा, “आतिशी को आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुना है। अब उनकी जिम्मेदारी सिर्फ पार्टी के कामों की रक्षा करना ही नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा किए गए वादों को पूरा करवाने की भी होगी।”
आतिशी की नई भूमिका और जिम्मेदारियां
Delhi Opposition Leader Atishi : आतिशी पहले भी दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुकी हैं और शिक्षा, जल, ऊर्जा जैसे अहम विभागों को संभाल चुकी हैं। अब नेता प्रतिपक्ष के रूप में उनकी दोहरी जिम्मेदारी होगी आतिशी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बड़ा सुधार लाने में अहम भूमिका निभाई है। वे शिक्षा नीति विशेषज्ञ रही हैं और उनकी नीतियों की देश-विदेश में सराहना हुई है।दिल्ली सरकार में जल और ऊर्जा मंत्री के रूप में भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू कीं।
आम आदमी पार्टी की रणनीति
Delhi Opposition Leader Atishi : आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली में उन्होंने जो विकास कार्य किए हैं, उन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा। इसके अलावा, बीजेपी सरकार से जनता से किए गए वादों को पूरा करवाने के लिए दबाव बनाया जाएगा।

Facebook



