Dhar News: धार में पुलिस की सबसे बड़ी छापेमारी! पीथमपुर के बगदून इलाके में 20 लाख की अवैध शराब बरामद, 300 पेटियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के धार जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Dhar News: धार में पुलिस की सबसे बड़ी छापेमारी! पीथमपुर के बगदून इलाके में 20 लाख की अवैध शराब बरामद, 300 पेटियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

dhar news/ image source: IBC24

Modified Date: October 23, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: October 23, 2025 10:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धार जिले के पीथमपुर सेक्टर-3 बगदून थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
  • करीब 20 लाख रुपये की 300 पेटियां अवैध शराब जब्त।
  • एक आरोपी गिरफ्तार, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी।

Dhar News: धार: मध्यप्रदेश के धार जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिले के पीथमपुर सेक्टर-3 स्थित बगदून थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 20 लाख रुपये मूल्य की 300 पेटियां शराब बरामद की हैं और मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

लंबे समय से आ रही थी शिकायत

Dhar News: मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि बगदून इलाके में कुछ लोग अवैध शराब का भंडारण कर सप्लाई नेटवर्क चला रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी बगदून ने विशेष टीम गठित कर देर रात दबिश दी। टीम ने औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित एक गोदाम में छिपाकर रखी गई शराब की पेटियां बरामद कीं। ये शराब अलग-अलग ब्रांड की बताई जा रही है, जिसे स्थानीय बाजार में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी।

दूसरे राज्यों से लाई जा रही थी शराब

प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह शराब हरियाणा और राजस्थान से तस्करी कर मध्यप्रदेश लाई गई थी, जिसे पीथमपुर से धार, इंदौर और आसपास के जिलों में खपाने की तैयारी थी। आरोपी लंबे समय से इस अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार राज्य के अन्य जिलों तक फैले हुए हैं।

 ⁠

धार पुलिस अधीक्षक ने दी अहम जानकारी

Dhar News: धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब तस्करी और नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार निगरानी रख रही है।

सूत्रों के मुताबिक, जब्त की गई शराब की पेटियों में विदेशी ब्रांड शामिल हैं, जिन्हें गाड़ियों के पार्ट्स और औद्योगिक सामग्री के बीच छिपाकर रखा गया था ताकि पुलिस की नजर न पड़े। पुलिस ने मौके से ट्रक और अन्य सामग्री भी जब्त की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Bihar Chunav 2025 : महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, मुकेश सहनी के साथ अन्य लोग भी बनेंगे उपमुख्यमंत्री

Bhopal News: राजधानी में सड़क पर खौफनाक तमाशा! तलवार लहराते बदमाशों ने सड़क पर मचाया आतंक, वीडियो देख कांप उठे लोग


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।