Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal News/Image Source: IBC24
भोपाल: Bhopal News: मध्यप्रदेश की भोपाल के खजूरी सड़क इलाके में युवकों द्वारा तलवार लहराते हुए कार में सवार होने का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि हाथ में तलवार लिए युवक कार में बैठे हुए सड़क पर निकल रहे हैं।
इस दौरान सड़क पर बच्चे पटाखे जला रहे थे और अचानक इन युवकों ने सड़क पर खड़ी एक कार को टक्कर भी मार दी।स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी चिंता और भय का माहौल बना हुआ है। वायरल वीडियो मिलने के बाद पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने में जुट गई है।
Bhopal News: पुलिस ने बताया कि वे वीडियो की पड़ताल कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह घटना इलाके की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है और स्थानीय प्रशासन से त्वरित कदम उठाने की मांग बढ़ रही है।