MP News: शिक्षा के मंदिर में तानाशाही रवैया, प्राचार्य की पिटाई से 3 छात्राएं हुई बेहोश, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

शिक्षा के मंदिर में तानाशाही रवैया, प्राचार्य की पिटाई से 3 छात्राएं हुई बेहोश, Dictatorial attitude in the temple of education, 3 girl students fainted after being beaten by the principal

MP News: शिक्षा के मंदिर में तानाशाही रवैया, प्राचार्य की पिटाई से 3 छात्राएं हुई बेहोश, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Modified Date: October 13, 2025 / 11:55 pm IST
Published Date: October 13, 2025 7:51 pm IST

पुष्पेंद्र, कुशवाहा, मैहर: मध्यप्रदेश के मैहर जिले के रामनगर स्थित पीएम श्री कन्या विद्यालय में छात्राओं के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। विद्यालय की प्राचार्य द्वारा तीन छात्राओं को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वे बेहोश हो गईं। आरोप है कि छात्राएं कक्षा से बाहर गई थीं, इसी बात पर प्राचार्य ने उनके साथ मारपीट की। छात्राओं के बेहोशी का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि रामनगर स्थित पीएम श्री कन्या विद्यालय प्राचार्य पर इससे पहले भी कई गंभीर आरोप लगे थे। आरोप है कि वह असमय गर्ल्स हॉस्टल में घुस जाते थे। मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। SDM और तहसीलदार मौके पर स्कूल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।

 ⁠
इन्हें भी पढ़ेंः-

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।