Doctor Suicide Live Video: मौत से पहले ट्रेन को देख ट्रैक पर लेट गया डॉक्टर, दिल दहला देने वाली खुदकुशी का CCTV आया सामने
मौत से पहले ट्रेन को देख ट्रैक पर लेट गया डॉक्टर...Doctor Suicide Live Video: Before his death, the doctor lay down on the track after seeing
Doctor Suicide Live Video | Image Source | IBC24
- बालोतरा में दर्दनाक हादसा,
- डॉक्टर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान,
- खुदकुशी का CCTV आया सामने,
जोधपुर: राजस्थान के बालोतरा में एक चिकित्सक ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें कि सामने ट्रेन आती देखकर डॉक्टर ट्रैक पर लेट गया है जिसके ऊपर से पुरी ट्रेन गुजरने के बाद उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए यह घटना बालोतरा रेलवे स्टेशन से 12 किलोमीटर दूर तीसरी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई है।
बालोतरा थाने के एएसआई करनाराम ने बताया कि कालूड़ी (बालोतरा) निवासी 35 वर्षीय डॉ. प्रदीप सिंह राजपुरोहित की 9 साल पहले शादी हुई थी। परिवार वालों के अनुसार प्रदीप मानसिक रूप से काफी परेशान थे और वह लंबे समय से डिप्रेशन में थे।
सोमवार शाम 5 बजे डॉ . प्रदीप सिंह राजपुरोहित कालूड़ी स्थित घर से निकले । वह बालोतरा रेल स्टेशन से तीसरे रेलवे फाटक के पास पहुंचे । यहां पटरी के किनारे खड़े हो गए । जोधपुर से बाड़मेर जा रही कालका एक्सप्रेस को आते देखा । बिना समय गंवाए फौरन वो पेट के बल ट्रैक पर लेट गए । सिर और दोनों हाथ कटकर अलग हो गए । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची है और शव को मोर्चरी में रखवाया है।

Facebook



