Charandas Mahant on pm modi: ‘मोदी को सिंदूर पसंद है तो अपने मंत्रियों से कहें..एक एक दिन माथे में सिंदूर लगाकर आएं, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कसा तंज
Charandas Mahant on pm modi: उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक बढ़िया कदम था, लेकिन उसके बाद मोदी कह रहे हैं कि उनकी रगों में गर्म सिंदूर बह रहा है, वह हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि यदि मोदी को सिंदूर इतना ही पसंद है तो अपने मंत्रियों से कहें, एक एक दिन माथे में सिंदूर लगा कर आएं।
Charandas Mahant on pm modi, image source: ibc24
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा घर घर सिंदूर अभियान शुरू करने जा रही
- चरणदास महंत ने भी इसे लेकर भाजपा को आड़ो हाथों लिया
- कांग्रेस के संचार प्रमुख ने सिंदूर बांटने आने वाले भाजपाई को चप्पल से पीटने की बात तक कही
रायपुर: Charandas Mahant on pm modi, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा घर घर सिंदूर अभियान शुरू करने जा रही है। इस पर कांग्रेस और विपक्ष तीखा हमला बोल रही है। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी इसे लेकर भाजपा को आड़ो हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक बढ़िया कदम था, लेकिन उसके बाद मोदी कह रहे हैं कि उनकी रगों में गर्म सिंदूर बह रहा है, वह हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि यदि मोदी को सिंदूर इतना ही पसंद है तो अपने मंत्रियों से कहें, एक एक दिन माथे में सिंदूर लगा कर आएं।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि इसका सभी तरफ विरोध हो रहा है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख ने सिंदूर बांटने आने वाले भाजपाई को चप्पल से पीटने की बात तक कही है। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अभी तक पार्टी आलाकमान की तरफ से इसका विरोध करने का कोई निर्देश नहीं आया है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने एक अहम बयान अरविंद नेताम के आरएसएस के कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर भी दिया। उन्होंने कहा कि इस खबर को सुनकर आश्चर्य हो रहा है, क्या वो आरएसएस ज्वाइन कर वहां भाषण देंगे, या आदिवासी नेता के तौर पर बात रखेंगे। अगर वो आरएसएस ज्वाइन करने का मन बना रहे हैं तो खुद अरविंद नेताम से बात करेंगे, कि ऐसा न करें।
चरणदास महंत ने एक बड़ा बयान, भूपेश बघेल के बयान के उलट भी दिया। कुछ दिन पहले भूपेश बघेल ने कहा था कि नक्सलवाद और आतंकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित कांग्रेस पार्टी रही है, लेकिन भाजपा इसका फायदा उठा रही है। उनके बयान को काटते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नक्सलवाद से किसी को फायदा नहीं होता है। नक्सलवाद के मुद्दे पर भाजपा को सफलता मिली है, लेकिन बस्तर में जिस तेजी से नक्सल का सफाया हो रहा है, उसके पीछे बस्तर का निजीकरण करना है।

Facebook



