Durg child murder: दुर्ग में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस पर लगे गंभीर आरोपों का एसपी ने दिया जवाब

Durg child murder: एसपी जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि पुलिस ने अपनी विवेचना जारी रखी है, जिसमें एक आरोपी सोमेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसी बीच जो भी संदिग्ध पकड़े गए थे उन्हें छोड़ा गया है।

  •  
  • Publish Date - April 9, 2025 / 06:24 PM IST,
    Updated On - April 9, 2025 / 06:25 PM IST
HIGHLIGHTS
  • हत्याकांड में परिजनों ने पुलिस के ऊपर ही कई आरोप लगा दिया
  • सीबीआई जांच हमारा काम नहीं
  • हमारे पास आरोपी बनाने के प्रॉपर एविडेंस और आधार

दुर्ग: Durg child murder case, दुर्ग में 6 साल की बच्ची से रेप की कोशिश के बाद हत्याकांड में परिजनों ने पुलिस के ऊपर ही कई आरोप लगा दिया है। आरोप लगने के बाद अब पुलिस का बयान सामने आया है। एसपी जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि पुलिस ने अपनी विवेचना जारी रखी है, जिसमें एक आरोपी सोमेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसी बीच जो भी संदिग्ध पकड़े गए थे उन्हें छोड़ा गया है।

एसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस थाना, संदिग्ध के घर और कार में तोड़फोड़ और आगजनी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई हो रही है। पुलिस की तरफ से कार्रवाई चल रही है। पीड़ित परिवार से बातचीत करने का मौका नहीं मिल पाया है। हमारे पास आरोपी बनाने के प्रॉपर एविडेंस और आधार हैं। जबरदस्ती आरोप तय नहीं किए जाते, हमारे पास उसके तथ्य हैं और तथ्य के आधार पर ही हम बात कर रहे हैं।

read more: DA Hike Latest Update: लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, आदेश जारी

3 से 4 लोगों का डीएनए कराया

Durg child murder एसपी ने कहा कि घटना जो बच्ची के साथ हुई है, वह एक ही आरोपी ने किया है, हालाकि हमने 3 से 4 लोगों का डीएनए कराया है, हो सकता है इसमें कोई नया आरोपी और भी निकल सकता है। तो वहीं परिजनों के सीबीआई जांच पर जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि हमको भी कोई समस्या नहीं है लेकिन सीबीआई जांच हमारा काम नहीं है। सीबीआई जांच शासन के निर्देश पर होती है, लेकिन भरोसा रखें जांच सही होगी ।

70 से 80 प्रतिशत चांस है कि कोई अन्य आरोपी नहीं बनेगा

एसपी ने कह कि हमने यदि किसी को अरेस्ट किया है, तो उसके खिलाफ हमारे पास सबूत हैं और हम कोर्ट में उसे प्रमाणित भी कर देंगे। 70 से 80 प्रतिशत चांस है कि कोई अन्य आरोपी नहीं बनेगा। जबरदस्ती के आरोप कोर्ट में सिद्ध नहीं होते। हम कोर्ट में सारे सबूत पेश करेंगे ताकि दोषी को जल्द सजा मिले। गाड़ी में बॉडी मिलने पर बताया कि गाड़ी दो दिन से वहीं खड़ी थी। उसका AC भी बंद था, इसके सारे एविडेंस हमारे पास हैं।

read more: Income Tax Notice of 26 Crore Rupees: 15 हजार की नौकरी और 26 करोड़ रुपए बकाया टैक्स! आयकर विभाग का नोटिस देख शख्स के उड़े होश, जानें क्या है पूरा मामला