Mahakumbh 2025: महाकुंभ में काम करने वाले सफाई कर्मियों को बड़ी सौगात, मिलेगा इतने हजार रुपए का बोनस, खुद सीएम योगी ने किया ऐलान

Cleaning workers will get bonus: महाकुंभ में काम करने वाले सफाई कर्मियों को बड़ी सौगात, मिलेगा इतने हजार रुपए का बोनस, खुद सीएम योगी ने किया ऐलान

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में काम करने वाले सफाई कर्मियों को बड़ी सौगात, मिलेगा इतने हजार रुपए का बोनस, खुद सीएम योगी ने किया ऐलान

Cleaning workers will get bonus | Photo Credit: IBC24

Modified Date: February 27, 2025 / 02:23 pm IST
Published Date: February 27, 2025 2:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में भाग लिया।
  • सीएम योगी ने सफाई कर्मियों को 10 हजार रुपये का बोनस देने का ऐलान किया।
  • महाकुंभ ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में कई रिकॉर्ड्स स्थापित किए।

प्रयागराज: Cleaning workers will get bonus दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव महाकुंभ शिवरात्रि के दिन समापन हो गया। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले इस महाकुंभ मेले में रिकॉर्ड 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही महाकुंभ मेला समाप्त हो गया।

Read More: Non-Veg Served at Mess on Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर राजधानी के इस यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल, मेंस में परोसा गया नॉनवेज, आपस में भिड़े छात्र 

सीएम योगी का संगम तट पर पूजा अर्चना

Cleaning workers will get bonus जिसके बाद आज गुरुवार को सीएम योगी ने संगम तट पर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम योगी ने संगम तट पर सफाई का काम भी किया। प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल थे।

 ⁠

Read More: LIC Share Price Target 2030: भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर्स में आज दिखेगा ताबड़तोड़ उछाल! दोपहर 12 बजे के बाद निवेशकों की होने वाली है चांदी

योगी ने सफाई और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया। साथ ही सीएम योगी ने महाकुंभ के सफाई कार्य में जुटे कर्मियों के लिए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो सफाई कर्मी इस मेले में सफाई का काम कर रहे थे, उन्हें 10 हजार रुपये का बोनस दिया जाएगा। इससे सफाई कर्मियों के उत्साह को बढ़ावा मिलेगा और उनकी मेहनत को सराहा जाएगा।

Read More: March Vrat-Festivals List 2025: मार्च में होली-चैत्र नवरात्रि समेत मनाए जाएंगे ये व्रत और त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट 

सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘पीएम मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में संपन्न महाकुम्भ-2025, प्रयागराज का आयोजन भारतीय परंपराओं की गौरव गाथा को विश्वपटल पर नए आयाम प्रदान कर रहा है।

सनातन संस्कृति की दिव्य आभा से दीप्त इस विराट आयोजन ने सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ नदी की सफाई करने, सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं द्वारा एक साथ एक जगह पर सफाई करने तथा 8 घंटे में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा हैंड प्रिंट पेंटिंग करने का कीर्तिमान ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में स्थापित कर एक नया इतिहास रचा है।

महाकुम्भ में जनसहभागिता और स्वच्छता एवं कला के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक प्रयासों को रेखांकित करती यह उपलब्धियां स्वच्छता, सुरक्षा व सुव्यवस्था का दीर्घकालिक प्रतीक बनकर हम सभी को निरंतर प्रेरणा प्रदान करती रहेंगी।

‘एकता के महाकुम्भ’ को ‘रिकॉर्ड का महाकुम्भ’ बनाने वाले सभी कार्मिकों एवं महानुभावों का हार्दिक अभिनंदन!’

सीएम योगी ने महाकुंभ मेले में सफाई कर्मचारियों के साथ किया भोजन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज महाकुंभ मेले में सफाई कर्मचारियों के साथ दोपहर का भोजन किया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।