Engine Care Tips: सर्दी शुरू होते ही गाड़ी का इंजन हो जाता है सुस्त? इन गजब तरीकों से अपनी गाड़ी के इंजन की रफ़्तार रखें बरकरार!

सर्दियों का मौसम आते ही तापमान में गिरावट और गाड़ी रुकने की समस्या हर गाड़ी के मालिक के लिए सिरदर्द बन जाती है, लेकिन इन आसान और प्रभावी तरीकों से आप अपने वाहन के इंजन को सर्दियों में भी चुस्त-दुरुस्त रख सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - October 11, 2025 / 12:59 PM IST,
    Updated On - October 11, 2025 / 02:35 PM IST

Engine Care Tips / Image Source: ScreenGrab

Engine Care Tips: सर्दियों का मौसम आते ही ठंडी हवाएं और गिरता तापमान न सिर्फ हमें ठिठुराता है, बल्कि हमारी गाड़ियों के इंजन को भी सुस्त कर देता है। सुबह-सुबह इंजन स्टार्ट न होना, खराब परफॉर्मेंस, या रफ्तार में कमी जैसी समस्याएं सर्दियों में आम हैं। बार-बार गाड़ी रुकने की समस्या हर गाड़ी के मालिक का सिरदर्द बन जाती है। लेकिन चिंता न करें! सर्दियों में गाड़ी का इंजन सुस्त होना कोई बड़ी समस्या नहीं है, अगर आप सही समय पर सही कदम उठाएं।

Engine Care Tips: सर्दियों में इंजन की देखभाल क्यों जरूरी है?

सर्दियों में इंजन की सही देखभाल न केवल गाड़ी की परफॉर्मेंस को बरकरार रखती है, बल्कि इसकी लाइफ को भी बढ़ाती है। एक सुस्त इंजन न सिर्फ ड्राइविंग अनुभव को खराब करता है, बल्कि माइलेज कम करता है और मरम्मत का खर्च बढ़ा सकता है। इन टिप्स को अपनाकर आप न केवल सर्दियों में अपनी गाड़ी की रफ्तार को तूफान बनाए रख सकते हैं, बल्कि लंबे समय तक इसके प्रदर्शन को शानदार रख सकते हैं।

Engine Care Tips: ठंड में गाड़ी का इंजन सुस्त होने के प्रमुख कारण

  • ठंड में तापमान कम होने से इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है, जिससे इंजन के पुर्जों को पर्याप्त चिकनाई नहीं मिलती। इससे इंजन को स्टार्ट करने और चलाने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
  • कमजोर बैटरी स्टार्टर मोटर को पर्याप्त शक्ति नहीं दे पाती, जिससे इंजन स्टार्ट करने में दिक्कत होती है। पुरानी बैटरी में यह समस्या और गंभीर हो सकती है।
  • सर्दियों में डीजल वाहनों में ईंधन का जमना (Waxing) एक आम समस्या है, खासकर अगर कम गुणवत्ता वाला डीजल इस्तेमाल हो।
  • अगर रेडिएटर में सही अनुपात में एंटी-फ्रीज नहीं है, तो कूलेंट जम सकता है। इससे इंजन का तापमान नियंत्रित नहीं रहता, जिसके कारण इंजन ओवरहीट हो सकता है या सुस्त पड़ सकता है।
  • ठंड में हवा सिकुड़ती है, जिसके कारण टायर का प्रेशर कम हो जाता है। कम प्रेशर वाले टायर इंजन पर अतिरिक्त दबाव डालते हैं, जिससे इसकी रफ्तार और माइलेज प्रभावित होता है।

सर्दियों में इंजन की सुस्ती न केवल ड्राइविंग अनुभव को खराब करती है, बल्कि माइलेज को कम करती है, इंजन की लाइफ को काम करती है, और महंगी मरम्मत का कारण बन सकती है। ठंड में इंजन के पुर्जों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे वे जल्दी खराब हो सकते हैं। इन कारणों को समझकर और सही उपाय अपनाकर आप अपनी गाड़ी की रफ़्तार को बरक़रार रख सकते हैं। तो आईये ठंड में इंजन की सुस्ती को करें चकनाचूर, इन गज़ब के तरीकों से बनाएं अपने गाड़ी को रॉकेट!

इन गज़ब के तरीकों से सुरक्षित रखें इंजन की रफ्तार

  • बैटरी टर्मिनल्स को बेकिंग सोडा और पानी से साफ करें ताकि जंग न लगे। अगर बैटरी 3 साल से पुरानी है, तो उसकी क्षमता टेस्ट करवाएं और जरूरत पड़े तो नई बैटरी लगाएं।
  • नियमित सर्विसिंग: इंजन की सेहत का राज सर्दी शुरू होने से पहले गाड़ी की पूरी सर्विसिंग करवाएं। एयर फिल्टर, फ्यूल फिल्टर, स्पार्क प्लग, और इग्निशन कॉइल की जांच करें। साफ और कार्यशील पुर्जे इंजन की रफ्तार को बनाए रखते हैं।
  • टायर प्रेशर को रखें दुरुस्त ठंड में टायर का प्रेशर हर हफ्ते चेक करें। सही प्रेशर माइलेज बढ़ाता है और इंजन पर दबाव कम करता है।
  • इंजन को सही तरीके से गर्म करें ठंडी सुबह में गाड़ी स्टार्ट करने के बाद 30-60 सेकंड तक इंजन को आइडल मोड में चलने दें। इससे इंजन ऑयल सभी पुर्जों तक पहुंच जाता है।
  • इंजन का सहारा गाड़ी को रात में ढककर रखें ताकि इंजन ठंडा न हो। अगर संभव हो, तो गैरेज में पार्क करें।

इन्हें भी पढ़ें:-